मेक्सिको: रिसाव हो रहे तेल को चुराने के लिए इकठ्ठे हुए थे लोग, लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 19, 2019 12:29 IST2019-01-19T12:29:24+5:302019-01-19T12:29:24+5:30

फयाद ने स्थानीय टीवी ‘फारो’ से कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि 20 लोगों की जलकर मौत हो गई और अन्य 54 लोगों का इलाज जारी है।’’

20 killed, 54 injured in fire in Mexico fuel pipeline | मेक्सिको: रिसाव हो रहे तेल को चुराने के लिए इकठ्ठे हुए थे लोग, लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत

मेक्सिको: रिसाव हो रहे तेल को चुराने के लिए इकठ्ठे हुए थे लोग, लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत

मध्य मेक्सिको में ईंधन के एक पाइपलाइन में भीषण आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 54 लोग घायल हो गए। यह जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन में रिसाव हो रहा था।

हिडाल्गो के गवर्नर उमर फयाद ने बताया कि स्थानीय लोग पाइपलाइन से हो रहे रिसाव वाले स्थान पर तेल चुराने के लिए जमा थे तभी आग लग गई, जिससे करीब 20 लोगों की जलकर मौत हो गई।

फयाद ने स्थानीय टीवी ‘फारो’ से कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि 20 लोगों की जलकर मौत हो गई और अन्य 54 लोगों का इलाज जारी है।’’

स्थानीय मीडिया के अनुसार, सैकड़ों लोग बाल्टियों और डिब्बों में ईंधन इकट्ठा कर भाग रहे थे।

फयाद ने कहा, ‘‘हमे पता चला है कि यहां से ईंधन चुराया जाता था और आग लगने के बाद अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली।’’

गवर्नर ने बताया कि दमकल विभाग के संघीय तथा सरकारी कर्मी और सरकारी ईंधन कंपनी ‘पेमेक्स’ की एंबुलेंस पीड़ितों की सहायता करने मौके पर पहुंची।

हादसा ऐसे समय हुआ है जब मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ईंधन चोरी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की योजना बना रहे हैं।

पेमेक्स पाइपलाइनों से ईंधन की चोरी से मेक्सिको को 2017 में तीन अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

Web Title: 20 killed, 54 injured in fire in Mexico fuel pipeline

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :fireभीषण आग