बांग्लादेश में मंत्री को निशाना बनाकर आईएस ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: September 1, 2019 13:18 IST2019-09-01T13:18:44+5:302019-09-01T13:18:44+5:30

​​​​​​​विस्फोट में शहाबुद्दीन के अलावा यातायात पुलिस आरक्षी अमीनुल इस्लाम भी घायल हो गए। दोनों को ढाका चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है और दोनों खतरे से बाहर हैं।

2 police injured in IS attack targeting Bangladesh minister in Dhaka | बांग्लादेश में मंत्री को निशाना बनाकर आईएस ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

प्रतीकात्मक फोटो/सोशल मीडिया

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक मंत्री को निशाना बनाकर किए गए धमाके में दो पुलसकर्मी घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। डेली स्टार अखबार ने पुलिस और चश्मदीदों के हवाले से बताया कि शनिवार रात जब मंत्री साइंस लैब चौराहे से गुजर रहे थे तभी उन पर बम फेंका गया।

इस हमले में मंत्री बालबाल बच गए। अखबार ने सहायक उपनिरीक्षक एबी शहाबुद्दीन को उद्धृत किया, ‘‘ मंत्री के सुरक्षा दल में छह पुलिसकर्मी थे। घटना के समय मंत्री बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के कार्यक्रम में जा रहे थे। साइंस लैब चौराहे के पास हम लाल बत्ती की वजह से फंस गए। मैं वाहन से उतरकर यातायात पुलिस से मंत्री के लिए रास्ता साफ करने के लिए कहने जा रहा था तभी विस्फोट हुआ।’’

विस्फोट में शहाबुद्दीन के अलावा यातायात पुलिस आरक्षी अमीनुल इस्लाम भी घायल हो गए। दोनों को ढाका चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है और दोनों खतरे से बाहर हैं। ढाका महानगर पुलिस आयुक्त असदुज्जमान मिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Web Title: 2 police injured in IS attack targeting Bangladesh minister in Dhaka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे