तुर्की में आए बवंडर से 16 लोग घायल

By भाषा | Updated: February 12, 2021 15:39 IST2021-02-12T15:39:13+5:302021-02-12T15:39:13+5:30

16 people injured in tornado in Turkey | तुर्की में आए बवंडर से 16 लोग घायल

तुर्की में आए बवंडर से 16 लोग घायल

अंकारा, 12 फरवरी (एपी) तुर्की के एजियन तट स्थित कस्बे में आए बवंडर से काफी नुकसान पहुंचा है और इसमें 16 लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह बवंडर इज्मिर शहर से 90 किलोमीटर दूर स्थित चस्मी कस्बे से बृहस्पतिवार देर रात गुजरा जिसकी वजह से कई पेड़ उखड़ गए, घरों की छतें उड़ गईं एवं क्रेन गिर गए। बवंडर की वजह से सागर में कम से कम चार नौकाएं डूब गईं।

बवंडर की वजह से सबसे अधिक तबाही ‘समर विला’ के निर्माण स्थल पर देखने को मिली जहां क्रेन टूट गई एवं श्रमिकों को रहने के लिए रखे गए कंटेनर पलट गए।

सरकारी संवाद एजेंसी अनादोलु ने बताया कि 16 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक व्यक्ति को पैर टूटने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनादोलु ने शहर के महापौर अकरम ओरान के हवाले से बताया, ‘‘धरती के स्वर्ग चस्मी ने गत रात नरक का अनुभव किया।’’

शक्तिशाली हवाओं और ओलों से पड़ोसी उर्ला शहर में भी भारी तबाही हुई है, सैकड़ों वाणिज्यिक ग्रीनहाउस क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 people injured in tornado in Turkey

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे