श्रीलंका में बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, 30 अन्य जख्मी
By भाषा | Updated: March 20, 2021 17:28 IST2021-03-20T17:28:55+5:302021-03-20T17:28:55+5:30

श्रीलंका में बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, 30 अन्य जख्मी
कोलंबो, 20 मार्च (एपी) मध्य श्रीलंका के पहाड़ी राज्य बदुल्ला में शनिवार को एक यात्री बस सड़क से फिलसकर एक खड्ड में गिर गई जिससे कम-से-कम 14 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने बताया कि निजी बस बदुल्ला के लुनुगाला से राजधानी कोलंबो जा रही थी, जब आज सुबह दुर्घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसकी ओर आ रहे एक टिप्पर ट्रक ने बस को सड़क के किनारे धकेल दिया। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सात बजे बस एक पहाड़ी के नीचे गिर गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।