ब्रिटेन में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 131 नए मामले, सख्त नियम लागू करने की घोषणा
By भाषा | Updated: December 9, 2021 00:55 IST2021-12-09T00:55:03+5:302021-12-09T00:55:03+5:30

ब्रिटेन में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 131 नए मामले, सख्त नियम लागू करने की घोषणा
(अदिति खन्ना)
लंदन, आठ दिसंबर ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 131 नए मामले आने के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वायरस के प्रसार के मद्देनजर कोविड से जुड़े सख्त नियमों को लागू करने की घोषणा की।
ब्रिटेन में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 568 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 से निपटने के लिए देश में तथाकथित ''प्लान-बी'' शीतकालीन रणनीति लागू करने का फैसला लिया जो इस शुक्रवार से प्रभावी होगा। इसके तहत जहां तक संभव हो लोगों को ''वर्क फ्रॉम होम'' (घर से काम) करने पर जोर रहेगा। साथ ही अधिकतर स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना होगा।
वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के अत्यधिक संक्रामक होने का जिक्र करते हुए जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा कि नए स्वरूप के मामलों की संख्या दो या तीन दिन में दोगुना की दर से बढ़ रही है।
उन्होंने कहा, '' अब हमारे सामने ओमीक्रोन है, वायरस का ऐसा स्वरूप जो अब तक सामने आए अन्य स्वरूप के मुकाबले बेहद तेजी से फैलता है।''
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-बचाव संबंधी सख्त नियम शुक्रवार से प्रभावी होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।