बांग्लादेश में बस और ट्रेन की टक्कर में 12 की मौत, छह घायल
By भाषा | Updated: December 19, 2020 16:22 IST2020-12-19T16:22:01+5:302020-12-19T16:22:01+5:30

बांग्लादेश में बस और ट्रेन की टक्कर में 12 की मौत, छह घायल
ढाका, 19 दिसंबर बांग्लादेश में शनिवार को एक रेलवे फाटक पर एक ट्रेन ने बस में टक्कर मार दी। इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली है।
डेली स्टार की खबर के मुताबिक यह घटना जॉयपुरहाट जिले में पुरानापोइल रेलवे फाटक पर हुई। यहां राजशाही जाने वाली उत्तर एक्सप्रेस ट्रेन की रेल फाटक पर बस से टक्कर हो गई।
ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक बस करीब आधे किलोमीटर तक रेलवे पटरी पर घिसटती हुई चली गई। बस जॉयपुरहाट से पंचबीबी जा रही थी।
जॉयपुरहाट सदर पुलिस थाने के प्रभारी एकेएम आलमगीर जहां ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि फाटक खुला हुआ था और वहां लाइनमैन ड्यूटी पर मौजूद नहीं था जिससे यह घटना हुई।
जॉयपुरहाट के उपायुक्त शरीफुल इस्लाम ने कहा कि घटनास्थल से 10 शव मिले। वहीं 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से दो की मौत हो गई। अभी छह का इलाज चल रहा है।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के अनुसार हादसे के शिकार सभी लोग बस से यात्रा कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।