नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण 1044 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:38 IST2020-12-11T20:38:47+5:302020-12-11T20:38:47+5:30

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण 1044 नए मामले सामने आए
काठमांडू, 11 दिसंबर नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,044 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शुक्रवार को यहां संक्रमितों की कुल संख्या 246694 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
देश में अब तक 18,20,618 नमूनों की पीसीआर जांच हो चुकी है।
नेपाल में अब तक सामने आए कोविड-19 के 2,46,694 मरीजों में से 2,32,872 मरीज ठीक हो चुके हैं।
नेपाल में पिछले चौबीस घंटे में महामारी से 11 और मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,674 पर पहुंच गई। नेपाल में फिलहाल 12,148 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।