नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,024 नए मामले
By भाषा | Updated: December 5, 2020 20:51 IST2020-12-05T20:51:10+5:302020-12-05T20:51:10+5:30

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,024 नए मामले
काठमांडू, पांच दिसंबर नेपाल में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,024 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,39,885 हो गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “पिछले चौबीस घंटे में 1024 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,39,885 हो गए।”
अब तक कोविड-19 के 2,24,053 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में अब तक 17,78,024 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है।
मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 14,255 मरीजों का उपचार चल रहा है।
शनिवार को कोविड-19 से दस और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,577 पर पहुंच गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।