वेस्ट बैंक में 10 फलस्तीनियों की मौत

By भाषा | Updated: May 15, 2021 00:27 IST2021-05-15T00:27:38+5:302021-05-15T00:27:38+5:30

10 Palestinians killed in West Bank | वेस्ट बैंक में 10 फलस्तीनियों की मौत

वेस्ट बैंक में 10 फलस्तीनियों की मौत

रामल्ला, 14 मई (एपी) इजराइल और फलस्तीन के बीच जारी संघर्ष के दौरान वेस्ट बैंक में मारे जाने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

यह जानकारी फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। इजरायल-गाजा संघर्ष में शुक्रवार को सात लोगों की मौत हुई है।

बाद में फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अल रीहिया में आठवें व्यक्ति के सिर में गोली लगी है और उसे यट्टा सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है।

शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नौवें फलस्तीनी की मौत सालेम और 10वें की मौत नाबलुस शहर के नजदीक असिरा-अल-किब्लिया में सिर में गोली लगने से हुई है।

ये मौतें इजराइल की सेना के उस दावे के बाद हुई है जिसमें उसने कहा था कि एक व्यक्ति की मौत तब हुई जब उसने एक सैनिक को चाकू मारने का प्रयास किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 Palestinians killed in West Bank

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे