टीवी एक्टर ने इंस्टा पर शेयर किया इंटिमेट सीन का वीडियो, यूट्यूब पर हो चुके हैं एक करोड़ व्यूज
By भारती द्विवेदी | Updated: July 26, 2018 17:01 IST2018-07-26T17:01:46+5:302018-07-26T17:01:46+5:30
Ribbhu Mehra Intimate bed room scene viral on social media: शूटिंग के दौरान का वो वीडियो रिभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। जो कि देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Ribbhu Mehra Intimate bed room scene viral on social media
नई दिल्ली, 26 जुलाई: स्टार प्लस आने वाला एकता कपूर का शो 'ये है मोहब्बतें' इन दोनों सुर्खियों में है। पहला रीजन तो ये है कि हाल ही में इस शो ने अपने 1500 एपिसोड पूरा कर लिया है। शो के सुर्खियों में होने की दूसरी वजह है शो के एक किरदार रिभु मेहरा। सोशल मीडिया पर उनका एक बेडरूम वीडियो वायरल हो रहा है। रिभु का ये बेडरूम सीन एक म्यूजिक एल्बम 'रे पिया' के शूट का है। शूटिंग के दौरान का वो वीडियो रिभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। जो कि देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
रिभु इस वीडियो में अपनी को-स्टार स्नेहा नामानंदी के साथ लव मेकिंग की सीन फिल्मा रहे थे। जब ये लव मेकिंग सीन फिल्माया जा रहा था। उस वक्त पूरा का पूरा क्रू सेट पर मौजूद था। साथ ही बीच-बीच में डायरेक्टर की आवाज सुनाई देती है, जो वेरी गुड, एक्सेलेंट जैसे शब्दों से उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। जी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले बने इस म्यूजिक अल्बम को अलताफ सय्यैद ने गाया है। रिभु 'ये है मोहब्बतें' शो में निखिल का किरदार निभाते हैं। रिभु का ये गाना रिलीज हो चुका है और मात्र दो दिन के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। कुछ लोगों की माने तो रिभु पॉपुलैरिटी के लिए बेडरूम सीन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
बेडरूम सीन का वो वायरल वीडियो
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट