इन जुड़वा बहनों ने अपने बॉयफ्रेंड को भी कर लिया शेयर, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

By मेघना वर्मा | Updated: November 27, 2018 09:33 IST2018-11-27T09:33:54+5:302018-11-27T09:33:54+5:30

अन्ना और लूसी इतनी सारी चीजें साथ करने के बाद एक और बात से चर्चा में है जो है इनका आपस में अपने बॉयफ्रेंड को शेयर करना।

worlds most identical twins regret extensive makeovers and share the same boyfriend | इन जुड़वा बहनों ने अपने बॉयफ्रेंड को भी कर लिया शेयर, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

इन जुड़वा बहनों ने अपने बॉयफ्रेंड को भी कर लिया शेयर, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

सीता-गीता, राम-श्याम जैसी फिल्मों को आपने देखा होगा या रियल लाइफ में भी कई बार आपने जुड़वा लोगों को देखा होगा। ऐसा ही एक जुड़वा बहनों की जोड़ी है जिन्हें देखकर आपको एक बार ऐसा लग सकता है कि ये दोनों मिरर इमेज हैं। खास बात ये है कि ये दोनों बहनें अपने मेकअप, टैटू और सारी चीजें शेयर करने के साथ अपने बॉयफ्रेंड को भी शेयर किया है। जी हां आपने सही सुना इन दोनों ही जुड़वा बहनों का सिर्फ एक ही बॉयफ्रेंड है। 

कहा जाता है वर्ल्ड मोस्ट आईडेंटिकल ट्विन्स

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली दो जुड़वा बहनों अन्ना और लूसी को वर्ल्ड मोस्ट आईडेंटिकल ट्विन्स भी कहा जाता है। इसका कारण ये है कि इन दोनों ने एक जैसा दिखने के लिए करीब एक करोड़ 76 लाख रुपये की सर्जरी करा डाली है। इन जुड़वा बहनों ने लिप फिलर्स, ब्रेस्ट इम्लांट्स, फेश्यल टैटूइंग और लेचर ट्रीटमेंट पर एक साथ काम करवाया है। जिससे ये दोनों एक दम एक जैसी दिखती हैं। 

बॉयफ्रेंड करती हैं शेयर

अन्ना और लूसी इतनी सारी चीजें साथ करने के बाद एक और बात से चर्चा में है जो है इनका आपस में अपने बॉयफ्रेंड को शेयर करना। रिपोर्टस बताते हैं कि ये दोनों बहने बॉयफ्रेंड शेयर करती हैं। इस वजह से कई बार इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है। 

मोटी रकम खर्च करने पर है अफसोस

इन दोनों ही बहनों ने अपने सर्जरी पर इतनी मोटी रकम खर्च जरूर कर दी है मगर अब इन्हें इस बात का अफसोस है। बहनों की उम्र 33 साल की है। इतना ज्यादा मेकओवर कराने के फैसले पर अफसोस करते हुए दोनों ने बताया कि जल्द ही वो लिप टैटू को हटाने का फैसला कर रही हैं। इस दोनों को ही सोशल मीडिया पर कई लोग इन्हें प्लास्टिक लुक, बार्बी डॉल्स और फिश लिप्स कहकर भी चिढ़ाते हैं। 

Web Title: worlds most identical twins regret extensive makeovers and share the same boyfriend

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे