ये है दुनिया की सबसे सेक्सी क्रिमिनल, 114 से भी ज्यादा मामले दर्ज

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 29, 2017 15:02 IST2017-12-29T13:21:05+5:302017-12-29T15:02:12+5:30

देखने में किसी मॉडल या हीरोइन से कम नहीं लगती।

World’s hottest Criminal stephanie beaudoin  | ये है दुनिया की सबसे सेक्सी क्रिमिनल, 114 से भी ज्यादा मामले दर्ज

stephanie beaudoin

यह खूबसूरत महिला किसी का भी दिल लुभा सकती है। अगर आपको भी देखकर यह लग रहा है कि यह कोई मॉडल या किसी फिल्म की हीरोइन है तो आप बिल्कुल गलत हैं। ये कोई अदाकारा नहीं बल्कि दुनिया की सबसे हॉट और सेक्सी शातिर अपराधी है। 

डकैती से लेकर गैरकानूनी हथियार रखने का आरोप

स्टेफनी बेयूदोइन कनाडा की रहने वाली है। ये सोशल मीडिया पर World’s hottest Criminal के नाम से काफी फेमस है। इस पर डकैती, चोरी, बिना लाइसेंस के हथियार रखने के अलावा कई गंभीर आरोप दर्ज है।

114 से भी ज्यादा मामले दर्ज 

24 साल की स्टेफनी ने अभी तक  39 घरों में चोरी की है। इसके पास से कनाडा पुलिस को गैरकानूनी  9 हथियार भी बरामद हुए थे। कनाडा कोर्ट में स्टेफनी के ऊपर तकरीबन 114 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं।

 90 दिनों की सुनाई गई थी सजा

2016 में कनाड कोर्ट ने स्टेफनी को 90 दिनों की सजा सुनाई थी। लेकिन इस सजा के तहत स्टेफनी को सिर्फ वीकेंड पर ही जेल में रहना था बाकी दिन सोमवार से शुक्रवार वह जेल से बाहर रहती थी। उस वक्त की रिपोर्ट के अनुसार स्टेफनी जब कोर्ट में पेश हुई थी तो जज भी एक मिनट के लिए सोच में पड़ गए थे कि यह अपराधी है। स्टेफनी के ऊपर 13, 14 और 17 साल के तीन बच्चों से अपराध कराने का भी केस दर्ज है। 

 मॉडलिंग से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मिला ऑफर

स्टेफनी के गिरफ्तार के बाद से ही उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। तस्वीरें वायरल होने के बाद स्टेफनी को मॉडलिंग से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का भी ऑफर मिला। 

'Sexy thief' का भी मिला था टैग

2015 में स्टेफनी के ऊपर एक अंग्रेजी मैग्जीन ने स्टोरी की थी। जिसमें स्टेफनी को 'Sexy thief' का नाम दिया गया था। हालांकि इसके बाद कनाडा कोर्ट ने स्टेफनी के लिए  'Sexy thief'शब्द का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया था। 

Web Title: World’s hottest Criminal stephanie beaudoin 

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे