बीएचयू आईआईटी में जन्मदिन का केक काट सकती है सोशल ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया

By भाषा | Published: February 14, 2020 05:02 PM2020-02-14T17:02:36+5:302020-02-14T17:02:36+5:30

रोबोट सोफिया का निर्माण हांगकांग की कंपनी हैंनसन रोबोटिक्स ने किया था उसका चेहरा हॉलिवुड अभिनेत्री आड्री से मिलता जुलता है.

World's first robot citizen Sophia to deliver talk at IIT-BHU on Friday | बीएचयू आईआईटी में जन्मदिन का केक काट सकती है सोशल ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया

रॉबर्ट सोफिया (फाइल फोटो)

Highlights सोफिया चेहरे के अनेक भावों को समझ सकती है इससे पहले वह अक्टूबर 2019 में इंदौर में आयोजित 51वीं राउंड स्क्वेयर कांफ्रेंस में शामिल हुई थी

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-बीएचयू) में आयोजित किये जा रहे टेक्नैक्स 2020 में दुनिया की पहली सोशल ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया आज शाम छात्रों से रूबरू हो सकती है और जन्मदिन का केक भी काट सकती है। आईआईटी के निदेशक प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि दुनिया की पहली सोशल ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया आज शाम छात्रों से रूबरू होगी।

सोफिया विश्व की पहली रोबोट है जिसे अक्टूबर 2017 में सऊदी अरब ने इंसानों की तरह देश की नागरिकता दी थी। खास बात है कि सोफिया 14 फरवरी, 2016 को सक्रिय हुई थी और आज वह केक काटकर बीएचयू आईआईटी में इस दिन को मना सकती है। सोफिया अमेरिका से मुम्बई के रास्ते अपराह्न में वाराणसी पहुंच सकती है। सुरक्षा के मद्देनजर उसे अलग-अलग हिस्सों में लाया जाएगा। सोफिया नामक इस रोबोट का निर्माण हांगकांग की कंपनी हैंनसन रोबोटिक्स ने किया था उसका चेहरा हॉलिवुड अभिनेत्री आड्री से मिलता जुलता है। वह चेहरे के अनेक भावों को समझ सकती है। सवालों का जबाब भी देती है।

 

Web Title: World's first robot citizen Sophia to deliver talk at IIT-BHU on Friday

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे