साड़ी पहनकर लड़की ने किया ऐसा स्टंट, सोशल मीडिया पर मचा तहलका, देखें वायरल वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 15, 2020 12:01 IST2020-06-15T12:01:43+5:302020-06-15T12:01:43+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो में दिख रही लड़की का नाम मिली सरकार है और दावा किया जा रहा है कि ये टिकटॉक पर अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं।

women doing a backflip in saree video goes viral on social media | साड़ी पहनकर लड़की ने किया ऐसा स्टंट, सोशल मीडिया पर मचा तहलका, देखें वायरल वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट, वीडियो को संगीता वारियर (Sangitha Varier) ने ट्विटर पर शेयर किया है।

Highlightsलड़की के स्टंट वाले वीडियो पर तीन लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और 19 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।डब्बू अंकल, अरमान राठौर और बाबा जैक्सन जैसे कई लोग सोशल मीडिया पर अपने वीडियो वायरल होने के बाद फेमस हुए हैं।

नई दिल्ली:  सोशल मीडिया आए दिन कई सारे वीडियो डांस और स्टंट के वायरल होते रहते हैं। लेकिन उनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद करते हैं और हैरानी भी जताते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला साड़ी पहनकर स्टंट करते दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ने  साड़ी पहनकर बड़ी ही सफाई से बैकफ्लिप मारी है। 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग लड़की के स्टंट को खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर यूजर संगीता वारियर (Sangitha Varier)ने 13 जून को शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा हैं, ''क्या टैलेंट है। ना जूते, ना बढ़िया फ्लोर और साड़ी में। देखिए कितनी खूबसूरती से वह हाथों पर लैंड हुईं।''

13 जून को शेयर किए जाने के बाद वीडियो पर तीन लाख 70 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 19 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।

वीडियो में बैकग्राउंड में आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दिल' का फेमस सॉन्ग 'मुझे नींद न आए...' चल रहा है। लड़की ने उसपर डांसिंग का मुश्किल स्टेप बैकफ्लिप मारा।

दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाली लड़की का मिली सरकार है, ये टिकटॉक पर अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं। उनके कई टिकटॉक वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं।

ट्विटर पर लोगों ने डांस की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है यकीन कीजिए ये उतना आसान नहीं है, जितना दिख रहा है।


 
सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो से कई लोग फेमस हुए हैं। रातों-रात उनका वीडियो वायरल हो जाता है। डब्बू अंकल, अरमान राठौर और बाबा जैक्सन या फिर गुजरात को टिकटॉक डांसर कई ऐसे नाम हैं।  

Web Title: women doing a backflip in saree video goes viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे