वीडियो: कमरे में बैठी हुई थी महिलाएं और बच्चे, इतने में सांप लेकर रूम में घुसा छोटा सा बच्चा और फिर मच गया हंगामा

By आजाद खान | Updated: November 10, 2022 15:22 IST2022-11-10T15:12:31+5:302022-11-10T15:22:52+5:30

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि सांप से पुरूष भी डर रहे है, लेकिन वह छोटा बच्चा जरा भी नहीं डर रहा है और सांप को एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जा रहा है।

Women children sitting room small child entered with snake ruckus Video viral | वीडियो: कमरे में बैठी हुई थी महिलाएं और बच्चे, इतने में सांप लेकर रूम में घुसा छोटा सा बच्चा और फिर मच गया हंगामा

फोटो सोर्स: Instagram- shubham_chavan__75

Highlightsसोशल मीडिया पर एक छोटा बच्चा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बच्चा हाथ में सांप को लिए हुए एक रूम में जाते हुए देखा गया है। सांप को देख कर महिलाए्ं चिल्ला रही है लेकिन बच्चे पर इसका कुछ भी असर नहीं पड़ रहा है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटे से बच्चे को हाथ में सांप लिए हुए पूरे घर में घूमते हुए देखा गया है। वीडियो में यह दिख रहा है कि कैसे बच्चा बिना डरे सांप को लेकर घर के एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहा है। 

ये वीडियो कहां का है और इस बच्चे की क्या पहचान है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा जमकर शेयर किया जा रहा है। यूजर्स इसे लेकर तरह -तरह के कमेंट्स भी कर रहे है। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक छोटा सा बच्चा सांप को पकड़े हुए एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहा है। वीडियो में बच्चे को बिना किसी डर और बहुत ही आसानी सांप को पकड़े हुए देखा गया है। 

वह सांप की पूंछ को पकड़कर उसे हर रूम में घूमाता दिख रहा है। कभी बच्चा सांप को इस रूम में लाता है तो कभी उसे दूसरे रूम में ले जाता है। ऐसे में एक शख्स इस घटना का वीडियो भी बना रहा है। 

घर वाले डर के मारे चिल्ला रहे है

वीडियो में यह भी देखा गया है कि जहां-जहां बच्चा सांप को लेकर जा रहा था, वहां-वहां पहले से मौजूद महिलाएं डर रही थी और बोल रही थी। महिलाओं की डर वाली आवाज सुनने के बावजूद भी बच्चे को जरा भी डर नहीं लग रहा था और वह सांप को पकड़े हुए था। केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरूष भी सांप से डरते हुए दिखाई दिए है। 

वायरल वीडियो में महिलाओं को सांप से दूर भागते और बच्चे को सांप कहीं और ले जाने की बात कहते हुए भी देखा गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह वीडियो कहां का है और इस बच्चे की क्या पहचान है। यही नहीं वीडियो को देखने के बाद यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या यह सांप पाला हुआ सांप है। 

Web Title: Women children sitting room small child entered with snake ruckus Video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे