Viral Video: बेजुबान जानवर से इतनी दुश्मनी! महिला ने कुत्ते के बच्चों को कूड़ेदान में फेंका, सीसीटीवी में कैद घिनौनी हरकत

By अंजली चौहान | Updated: June 5, 2024 13:05 IST2024-06-05T13:01:25+5:302024-06-05T13:05:17+5:30

Viral Video: महिला ने पिल्लों को बेरहमी से कूड़ेदान में फेंका, वीडियो वायरल होने के बाद पशु क्रूरता का मामला दर्ज

Woman throws puppy in dustbin disgusting act captured on CCTV video viral | Viral Video: बेजुबान जानवर से इतनी दुश्मनी! महिला ने कुत्ते के बच्चों को कूड़ेदान में फेंका, सीसीटीवी में कैद घिनौनी हरकत

Viral Video: बेजुबान जानवर से इतनी दुश्मनी! महिला ने कुत्ते के बच्चों को कूड़ेदान में फेंका, सीसीटीवी में कैद घिनौनी हरकत

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में लोगों को हंसाने और जागरुकता फैलाने के लिए कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार सोशल मीडिया के जरिए किसी बड़े अपराध का खुलासा हो जाता है क्योंकि उससे संबंधित वीडियो वायरल हो जाते हैं। ऐसे ही एक घिनौने वारदात का वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के प्रति यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल, वीडियो में महिला दो कुत्ते के बच्चों को कूड़ेदान में फेंकती नजर आ रही है। महिला अपनी इस हरकत पर बिना शर्मिंदा हुए इसे अंजाम देती है और वहां से चली जाती है।

वीडियो लुइसियाना का बताया जा रहा है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 2 जून को हुई इस परेशान करने वाली घटना में महिला एक पिल्ले को गोद में लेकर कूड़ेदान की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरा कुत्ता उसके पीछे-पीछे चल रहा है। कूड़ेदान तक पहुँचने पर, वह अपने हाथ में पकड़े हुए पिल्ले को उसमें फेंक देती है। यहीं नहीं रुकती, वह दूसरे कुत्ते को भी उठाती है और उसे भी कूड़ेदान में डाल देती है। यह भयावह कृत्य कैमरे में कैद हो गया और बाद में फेसबुक पर शेयर किया गया। वीडियो देख लोगों ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी और उसे गिरफ्तार तक करने की मांग की गई। 

https://www.facebook.com/watch/?v=987573796210161

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट लैंड्री पैरिश सरकार के जांचकर्ताओं के अनुसार, इस दिल दहला देने वाली घटना के कारण महिला और उसके पुरुष साथी को पशु क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की पहचान जैस्मीन माउंटन और केंडल टायलर के रूप में की गई है। वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। शेरिफ के दफ्तर ने फुटेज जारी की जिसमें माउंटन और टायलर सेबेस्टियन वेस्ट एंड सीफूड के पीछे एक डंपस्टर के पास दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में माउंटन को एक पप्पी को ले जाते हुए, डस्टबिन को खोलते हुए और पपी को अंदर फेंकते हुए साफ तौर पर दिखाया गया है। इसके बाद वह डस्टबिन का ढक्कन खुला छोड़कर चली जाने से पहले दूसरे पप्पी के साथ भी यही दोहराती है।

इसके बाद, माउंटन और टायलर को पशु क्रूरता के लिए हिरासत में लिया गया और सेंट लैंड्री पैरिश जेल में रखा गया। सौभाग्य से, पप्पी को कूड़ेदान में देखा गया और उन्हें बचाया गया, जिसके बाद वे सुरक्षित बाहर निकल आए।

वीडियो में कई यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं जिनमें से एक यूजर ने लिखा, "कृपया ऐसी क्रूरता के लिए कठोर जुर्माना लगाएं।" एक फेसबुक उपयोगकर्ता ने कहा, "पागल लोग इतना घिनौना काम कैसे कर सकते हैं। वे बेचारे पिल्ले हैं। उम्मीद है कि वे उन्हें ढूंढ लेंगे और उन पर कार्रवाई करेंगे।" इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी महिला और उसके साथी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

Web Title: Woman throws puppy in dustbin disgusting act captured on CCTV video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे