VIDEO: भोजपुरी गानें पर मैडम ने किया डांस!, बैगनी साड़ी में लगाए ठुमके, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: November 30, 2024 21:18 IST2024-11-30T20:37:53+5:302024-11-30T21:18:36+5:30
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस करके फेमस होने वालों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन इस बार मामला थोडा अलग है एक वायरल वीडियो जो स्कूल का लग रहा है तेजी से वायरल हो रहा है।

VIDEO: भोजपुरी गानें पर मैडम ने किया डांस!, बैगनी साड़ी में लगाए ठुमके, देखें वायरल वीडियो
Teacher Dance on Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर डांस करके फेमस होने वालों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन इस बार मामला थोडा अलग है एक वायरल वीडियो जो स्कूल का लग रहा है तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में क्लास में एक महिला जिसे टीचर बताया जा रहा है। भोजपुरी गाने 'पटेल जी' पर जमकर ठुमके लगा रही है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो पर 50 हजार के करीब लाइक्स आ चुके हैं। पर्पल रंग की साड़ी में महिला टीचर क्लासरूम के अंदर किसी एक्ट्रेस की तरह डांस करती नजर आ रही है।
कुछ अलौकिक और दिव्य चीजें इंसान को मरने के बाद ही प्राप्त होती हैं। अब भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को ही देख लीजिये। ऐसा सांस्कृतिक वातावरण में सम्पन्न होता शिक्षक दिवस उन्होंने जीते जी कभी नही देखा होगा। मने कि पठन-पाठन का इतना उच्चस्तरीय वातावरण किसी को क्या ही नसीब होगा।… pic.twitter.com/adxBwaqJRL
— Atul Kumar Rai (@AuthorAtul) September 7, 2024