ठळक मुद्देVIDEO: मुझे तुम्हारे हाथ की चाय पसंद है, महिला ने बनाई अजीबोगरीब चाय, देखें वीडियो
VIRAL VIDEO: भारत में ज्यादातर लोगों की सुबह चाय से शुरू होती है, लेकिन आज एक ऐसी चाय की वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर शायद आप सर पकड़ लें। वीडियो पर लिखा हुआ है 'मुझे तुम्हारे हाथ की चाय बहुत पसंद है'। इसमें महिला चाय के बर्तन में अपना हाथ ही रख देती है और ऊपर से पानी डालती है फिर पत्ती, चीनी और दूध, जो लोग ये कहते हैं की 'मुझे तुम्हारे हाथ की चाय बहुत पसंद है' ये वीडियो स्पेशल उनके लिए ही है, वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।