VIDEO: रील बनाने के चक्कर में मां ने खतरे में डाली बच्चे की जान, वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: February 12, 2025 21:01 IST2025-02-12T21:01:24+5:302025-02-12T21:01:24+5:30
Woman Holds Toddler on Rooftop: रील वायरल करने के चक्कर में एक मां ने अपने बच्चे को छत की रेलिंग पर बिठाया और वीडियो बनाने लगी। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स गुस्से से लाल हो रहे हैं और जमकर इस गैर जिम्मेदार मां को कोस रहे हैं।

VIDEO: रील बनाने के चक्कर में मां ने खतरे में डाली बच्चे की जान, वीडियो वायरल
HighlightsVIDEO: रील बनाने के चक्कर में मां ने खतरे में डाली बच्चे की जान, वीडियो वायरल
Woman Holds Toddler on Rooftop: रील वायरल करने के चक्कर में एक मां ने अपने बच्चे को छत की रेलिंग पर बिठाया और वीडियो बनाने लगी। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स गुस्से से लाल हो रहे हैं और जमकर इस गैर जिम्मेदार मां को कोस रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर varsha._.yaduvanshi_tanwar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है 'मैं एक बहादुर बच्चा हूं जो दुनिया को एक्सप्लोर कर रहा हूं और मां के साथ विटामिन डी भी ले रहा हूं।'