VIDEO: महिला ने कैब ड्राइवर को लात घूंसों से पीटा, फ्लाइट छूटने पर मारने लगी, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: January 27, 2025 15:47 IST2025-01-27T15:47:43+5:302025-01-27T15:47:43+5:30
Woman Attack on Cab Driver: फ्लाइट पकड़नी हो या ट्रेन ज्यादातर लोग समय से पहले निकलते हैं ताकि रास्ते में जाम या किसी और वजह से लेट न हों और उनकी यात्रा सुखद रहे। लेकिन मुंबई एअरपोर्ट के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

VIDEO: महिला ने कैब ड्राइवर को लात घूंसों से पीटा, फ्लाइट छूटने पर मारने लगी, देखें वायरल वीडियो
Woman Attack on Cab Driver: फ्लाइट पकड़नी हो या ट्रेन ज्यादातर लोग समय से पहले निकलते हैं ताकि रास्ते में जाम या किसी और वजह से लेट न हों और उनकी यात्रा सुखद रहे। लेकिन मुंबई एअरपोर्ट के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है की महिला की फ्लाइट छूट जाने पर वो कैब ड्राईवर को पीटने लगती है। महिला ड्राईवर को लात-घूंसों से पीटने लगती है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स महिला को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। वायरल वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
महिला घर से निकली देर में छूटी फ्लाइट, महिला ने एयरपोर्ट पर ड्राइवर को लात-घूसे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा दी भद्दी-भद्दी गालियां !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) January 23, 2025
मुंबई एयरपोर्ट का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है !!
महिला को अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय वह इस @Ola_Mumbai ड्राइवर… pic.twitter.com/6ywBwF9Zy9