#ShameOnYouIPSRoopa और TrueIndology विवाद, क्या है पूरा माजरा और कंगना रनौत ने क्या कहा, जानिए सबकुछ

By विनीत कुमार | Updated: November 20, 2020 10:21 IST2020-11-19T16:37:14+5:302020-11-20T10:21:00+5:30

True Indology नाम के एक ट्विटर हैंडल के सस्पेंड हो जाने के बाद कर्नाटक की आईपीएस अधिकारी डी. रूपा मुद्गल विवादों में आ गई हैं। यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि डी. रूपा ने True Indology का अकाउंट बंद कराया।

why Shame On You IPS Roopa trending and know all about True Indology controversy | #ShameOnYouIPSRoopa और TrueIndology विवाद, क्या है पूरा माजरा और कंगना रनौत ने क्या कहा, जानिए सबकुछ

ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ #ShameOnYouIPSRoopa

HighlightsTrue Indology के ट्विटर हैंडल के सस्पेंड होने बाद आईपीएस अधिकारी डी. रूपा विवादों मेंट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #ShameOnIPSRoopa और #BringBackTrueIndology

कर्नाटक की आईपीएस अधिकारी डी. रूपा मुद्गल और True Indology के ट्विटर वॉर के बाद #ShameOnIPSRoopa ट्विटर पर ट्रेंड में है। True Indology के ट्विटर हैंडल के सस्पेंड होने बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने आईपीएस अधिकारी डी रूपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ट्वीट कर कई यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि आईपीएस रूपा ने अपने रूतबे का इस्तेमाल कर True Indology का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कराया है। जानिए क्या है पूरा विवाद..    

विवाद की शुरुआत 14 नवंबर से होती है। आईपीएस डी रूपा ने एक लंबा-चौड़ा फेसबुक पोस्ट लिखा, और ट्विटर पर भी उसके लिंक साझा किए। इसमें उन्होंने लिखा कि आखिर लोग पटाखों पर बैन को लेकर इतना हो-हल्ला क्यों मचाते है। उन्होंने लिखा कि हमारे पुराणों और ग्रंथों में भी पटाखों आदि का कोई जिक्र नहीं है और इसलिए जब इन बातों को लेकर बहस होती है तो हैरानी होती है। उन्होंने ये भी दावा किया कि पटाखे भारत में यूरोपियन लेकर आए और इसका हिंदू धर्म से नाता नहीं है।

इसी पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई बहस शुरू हो गई। True Indology के ट्विटर हैंडल से भी कहा गया कि वे आईपीएस अधिकारी की बात से इत्तेफाक नहीं रखते। कुछ दलीलें भी रखी गई। ये बहस चल ही रही थी कि इस बीच बुधवार को True Indology का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया। इसके बाद से ट्विटर पर BringBackTrueIndology और ShameOnIPSRoopa ट्रेंड करने लगा। 

कंगना रनौत भी कूदी विवाद में

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस बहस में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ लिखा, 'जब इनके पास कोई जवाब नहीं होता है तो ये आपका घर तोड़ देते हैं, आपको जेल में जेल में डाल देते हैं या आपकी डिजिटल पहचान को खत्म करते हैं। किसी की डिजिटल पहचान को आज के दौर में खत्म करना हत्या से कम नहीं है, इसके खिलाफ सख्त काननू होने चाहिए।'

यही नहीं कई यूजर्स पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी इस विषय में कार्रवाई की मांग करने लगे।

वहीं, TrueIndology के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा गया, 'बेंगलुरु (ट्विटर इंडिया का मुख्यालय) की एक आईपीएस ऑफिसर ने दिवाली पर पटाखों को बैन करने को लेकर निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पटाखों का जिक्र प्राचीन ग्रंथों में नहीं है। मैंने उनसे असहमति जताई और आनंद रामायण और स्कंद पुराण के संदर्भ भी दिखाए। उन्होंने इस पर मुझसे मेरी निजी जानकारी मांगी, मैंने उसे देने से इनकार किया। इस पर उन्होंने कहा, 'तुम्हारा समय खत्म हुआ'..और फिर अगले पांच मिनट में मेरा अकाउंट सस्पेंड हो गया। क्या गजब का संयोग है! ट्विटर ने मुझे कोई मेल नहीं भेजा, कोई कारण नहीं दिया और मेरे अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया।'

Web Title: why Shame On You IPS Roopa trending and know all about True Indology controversy

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे