'पाकिस्तान जिंदाबाद' ट्विटर पर क्यों हुआ ट्रेंड और प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, वायरल वीडियो के बारे में जानें सब कुछ

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 28, 2019 16:15 IST2019-12-28T16:12:05+5:302019-12-28T16:15:51+5:30

प्रियंका गांधी ने वीडियो साझा करते हुए ट्ववीट में लिखा, ''भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है।''

Why 'Pakistan Zindabad' trends on Twitter and Priyanka Gandhi targets BJP, Here is everything | 'पाकिस्तान जिंदाबाद' ट्विटर पर क्यों हुआ ट्रेंड और प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, वायरल वीडियो के बारे में जानें सब कुछ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की फाइल फोटो।

Highlightsवायरल वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है।इस वीडियो को लेकर मेरठ के पुलिस अक्षीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने सफाई भी दी है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है। मेरठ पुलिस कुछ लोगों से पाकिस्तान जाने की बात कहते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को लेकर मेरठ के पुलिस अक्षीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने सफाई भी दी है। बकौल अखिलेश नारायण सिंह एक गली में कुछ लोगों ने पुलिस को देखकर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। वीडियो को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

प्रियंका गांधी ने वीडियो साझा करते हुए ट्ववीट में लिखा, ''भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है।''


वहीं, वीडियो को लेकर मेरठ एसपी अखिलेश नारायण ने कहा, ''हमें सूचना मिली, कुछ लड़के उत्पात करने चक्कर में थे.. वहां काफी बवाल चल रहा था, हम वहां पहुंचे तो कुछ लड़के वहां खड़े थे, कुछ लड़कों ने हमें देखते हुए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोलते हुए गली में दौड़ लगा दी, इससे स्पष्ट हो गया कि जो इनका नेचर है और जो सूचना मिली है और ये बवाल करा सकते हैं। कुछ भाग गए कुछ लोग मिल गए.. उनको डांट फटकार लगाई गई, पाकिस्तान जिंदाबाद.. बोलने का जो तरीका था वो ठीक नहीं था। मैंने कहा इस तरह की बात अगर आप करते हो तो तुमको जो ज्यादा पसंद है, वहीं जाओ..।''

वीडियो में सुने एसपी की पूरी बात-


मेरठ एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि वीडियो 20 दिसंबर है लेकिन 27 दिसंबर की रात को जारी करने के पीछे क्या मंशा है। एडीजी ने कहा कि मौके पर पत्थरबाजी हुई थी।


ट्विटर पर मामले को लेकर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं-








हालांकि, कुछ यूजर्स लड़कों द्वारा लगाए पाकिस्तान के नारों का वीडियो भी सामने लाने की मांग कर रहे हैं।

Web Title: Why 'Pakistan Zindabad' trends on Twitter and Priyanka Gandhi targets BJP, Here is everything

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे