कौन है वह लड़की जिसने बिकिनी पहन दिल्ली मेट्रो में किया सफर, कहा- परिवार भी खुश नहीं, पड़ोसी भी धमकी दे रहें...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2023 14:39 IST2023-04-04T14:39:02+5:302023-04-04T14:39:02+5:30
मेट्रो वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो को छोड़कर कहीं भी अपने कपड़ों की वजह से कोई समस्या नहीं हुई।

कौन है वह लड़की जिसने बिकिनी पहन दिल्ली मेट्रो में किया सफर, कहा- परिवार भी खुश नहीं, पड़ोसी भी धमकी दे रहें...
नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें एक लड़की बिकिनी पहन दिल्ली मेट्रो में सफर करते दिखी। इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने उसकी काफी आलोचना की। कइयों ने तो उसकी तुलना उर्फी जावेद से करने लगे। उधर, डीएमआरसी ने भी बयान जारी कर लड़की के पहनावे पर ऐतराज जताया है।
इस बीच लड़की ने अपने पहनावे को लेकर खुद का बचाव किया है। दरअसल वायरल वीडियो में दिख रही लड़की का नाम रिदम चन्ना है जिसकी उम्र 19 साल है। वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली हैं। वह खुद को एक मॉडल और अभिनेत्री के तौर पर पेश करती हैं। रिदम की मानें तो वह फिलहाल एक्टिंग स्कूल में एक कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वह एक सफल मॉडल बनने की राह पर हैं।
रिदम ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि वह एक रुढ़िवादी परिवार से आती हैं। जहां उन्हें वो सब करने की आजादी नहीं है जो वह करना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने एक दिन फैसला किया कि अपने मन का करेंगी। बकौल रिदम चन्ना वह इस तरीके से कई महीनों से ट्रैवल कर रही हैं।
छोटे कपड़े पहनने को लेकर उन्होंने कहा कि यह खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया है। मेट्रो वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो को छोड़कर कहीं भी अपने कपड़ों की वजह से कोई समस्या नहीं हुई। रिदम ने यह भी कहा कि मैं सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए या फेमस होने के लिए नहीं कर रही हैं। मुझे लोगों की राय से फर्क नहीं पड़ता। मेरा परिवार भी मेरे काम से खुश नहीं है। पड़ोसी भी लगातार धमकी दे रहे हैं।
इस बीच दिल्ली मेट्रो ने इसको लेकर एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है- ‘‘डीएमआरसी अपने यात्रियों से सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है जो समाज में स्वीकार्य हैं।’’ बयान के मुताबिक, ''यात्रियों को ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या ऐसा कोई पहनावा नहीं पहनना चाहिए जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाएं आहत हों।'' बयान में आगे कहा गया- ‘‘हम अपने सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रा करते समय कृपया मर्यादा बनाए रखें। हालांकि, यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद जैसे मुद्दे एक व्यक्तिगत मुद्दा है और यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एक जिम्मेदार तरीके से अपने आचरण को स्व-विनियमित करें।’’
बता दें कि रिदम की एक इंस्टा प्रोफाइल भी है जहां वह ऐसी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने वायरल वीडियो को शेयर किया है और लिखा - 'वो मेट्रो वाली लड़की तुम ही हो' पूछने वाले सभी लोगों के लिए, हां ये मैं ही हूं। रिपोर्ट के मुताबिक, रिदम चन्ना साल 2022 में इंडिया टुडे ग्रुप के ‘लाइफ तक’ के एक कॉन्टेस्ट LifeTakSeLiveTak जीत चुकी हैं।