Video: पानी में तैरते हुए साधु कर रहा था रामचरित मानस का पाठ, हैरान लोगों ने घटना का बनाया वीडियो
By आजाद खान | Updated: June 22, 2023 16:23 IST2023-06-22T16:15:31+5:302023-06-22T16:23:36+5:30
वायरल हो रहे वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग कमेंट्स कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है कि यही होती है सनातन की शक्ति।

फोटो सोर्स: Instagram @saffron_bearer_no_1
Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक साधु को पानी में तैरते हुए रामचरित मानस का पाठ करते हुए देखा गया है। हालांकि साधु पानी में रामचरित मानस का पाठ क्यों कर रहा है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वीडियययो को देख कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक साधु पानी में तैर रहा है और उसके हाथ में रामचरित मानस है। वह पानी में रामचरित मानस का पाठ कर रहा है और तैरता जा रहा है। वह पानी में गोलाई में तैरता जा रहा है और पाठ करता जा रहा है।
यही नहीं वह एक हाथ में पानी को मार रहा है और तैर रहा है साथ ही दूसरी हाथ में रामचरित मानस को पकड़े उसका पाठ कर रहा है। वीडियो में कुछ और लोगों की भी आवाज सुनाई मिल रही है जो वहां पास में खड़े है और इस घटना को देख रहे है और इसका वीडियो बना रहा है । हालांकि यह घटना कहां का है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को saffron_bearer_no_1 नामक एक इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। ऐसे में जब से वीडियो को शेयर किया गया है तब से इसे लाखों बार देखा जा चुका है। यही नहीं लोग इसे बार-बार देख भी रहे है और इसे जमकर शेयर भी कर रहे है। क्लिप को शेयर करते हुए अपलोड करने वाले यूजर ने लिखा है कि "रामचरित मानस की शक्ति।"
वीडियो देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि- यही होती है सनातन की शक्ति। वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि संत की महिमा होती ही ऐसी है।