लाइव न्यूज़ :

तोता निकला बेवफा, उड़ गया घर से, मालिक ने वापस पाने के लिए दिया 85,000 रुपये का इनाम, जानिए अर्जुन और रूस्तम के प्यार का दिलचस्प किस्सा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 24, 2022 19:32 IST

कर्नाटक के तुमकुरु में पशु कार्यकर्ता अर्जुन का प्यारा अफ्रीकी तोता रूस्तम बीते 19 जुलाई को घर से उड़कर लापता हो गया। उसे पाने के लिए अर्जुन ने 50,000 रुपये इनाम की घोषणा कर दी और जब वो मिला तो अर्जुन ने खुशी में 85,000 हजार रुपये दे दिये।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के तुमकुरु में पशु कार्यकर्ता अर्जुन का अफ्रीकी तोता रूस्तम बीते 19 जुलाई को गायब हो गयाअर्जुन ने तोते का वापस पाने के लिए सड़कों पर लोगों के बीच तकरीबन 30 हजार पर्चे बांटे इतना ही नहीं अर्जुन ने तोते को तलाशने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने का भी ऐलान किया

बेंगलुरु:कर्नाटक के तुमकुरु में पिछले हफ्ते एक दंपत्ति ने सड़कों पर लोगों के बीच तकरीबन 30 हजार पर्चे केवल इसलिए बांट दिये ताकि वो अपने खोये हुए प्यारे तोते से वापस मिल सकें। जी हां, हम तोते की ही बात कर रहे हैं चौंकिये नहीं।

दरअसल तुमकुरु के रहने वाले एक पशु कार्यकर्ता अर्जुन का प्यारा अफ्रीकी तोता रूस्तम बीते 19 जुलाई को उनके घर से उड़कर लापता हो गया। इसके बाद अर्जुन और उनकी पत्नी रंजना ने आसपास उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं भी रूस्तम का पता न चला।

रूस्तम को वापस पाने के लिए अर्जुन ने उसकी गुमशुदगी के पर्चे भी छपवाये और उन्हें तुमकुरु में बांटा भी लेकिन उनकी सारी मेहनत बेकार गई और तोते रूस्तम का कहीं भी पता नहीं चला। अंत में थककर अर्जुन और उनकी पत्नी रंजना ने रूस्तम को पाने के लिए इनाम की घोषणा कर दी और ऐलान किया कि जो भी रूस्तम को खोजेगा, वो उन्हें 50,000 रुपये बतौर इनाम देंगे।

समाचार वेबासाइट 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक अर्जुन ने बताया कि बीते 19 जुलाई को उनके परिवार के किसी सदस्य ने सुबह में घर का मुख्य दरवाजा खोला तो दरवाजे के पास में बैठा रूस्तम उड़कर बाहर चला गया। अर्जुन ने बताया कि वैसे तो रूस्तम कहीं बाहर नहीं जाता है और अगर जाता भी है तो जल्द ही गघर लौट आता है, लेकिन 19 जुलाई को घर से उड़ा रूस्तम जब शाम तक घर नहीं लौटा तो अर्जुन और उनकी पत्नी रंजना बेचैन हो उठे।

उसके बाद अर्जुन और रंजना ने रूस्तम की तलाश शुरू की। उन्होंने घर के दायरे में सभी घरों में पूछताछ की लेकिन कहीं भी रूस्तम के होने की जानकारी नहीं मिली। परेशान अर्जुन और उनकी पत्नी ने उसकी तलाश में 5 दिन इधर-उधर बहुत दौड़भाग की।

तभी आज रविवार यानी 24 जुलाई को श्रीनिवास नाम के एक शख्स ने अर्जुन के बांटे पर्चे में लिखे नंबर पर अर्जुन से संपर्क किया और उन्होंने बताया कि पर्चे में छपे रूस्तम की तरह एक तोता उनके घर के सामने है। इस बात की जानकारी मिलते ही अर्जुन पत्नी रंजना समेत पौरन श्रीनिवास के घर पहुंचे और देखा कि वाकई रूस्तम उन्हीं के घर के सामने एक पेड़ पर बैठा हुआ है। अर्जुन ने रूस्तम को आवाज दी और वो फौरन उनके पास आ गया।

गुम हुए रूस्तम को पाकर अर्जुन और उनकी पत्नी रंजना इतने खुख हुए कि उन्होंने श्रीनिवास को इनाम के तौर पर ऐलान किये गये 50,000 रुपये की जगह 85,000 रुपये इनाम के तौर पर दे दिये यानी अर्जुन ने वादा की गई धनराशि से 35,000 रुपये अधिक श्रीनिवास को दिये।

रूस्तम के मिलने के बाद अर्जुन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तुमकुरु के जयनगर में, जहां अर्जुन का घर है, रूस्तम वहां से उड़कर करीब 3-4 किलोमीटर दूर पहुंच गया था। लेकिन रूस्तम की वापसी के बाद अर्जुन का पूरा परिवार बेहद खुश है और तोते के लिए 85,000अ रुपये इनाम देने की बात इस समय तुमकुरु में लोगों की जुबान पर है और लोग रूस्तम के प्रति अर्जुन के प्यार की जमकर सराहना कर रहे हैं।

टॅग्स :कर्नाटकतुमकुर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारतनाश्ते में इडली और वड़ा के साथ ही सत्ता की खींचतान कम?, आखिर कैसे 60 दिन बाद सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार फिर से एकजुट?, जानें कहानी

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल