इस सूट को पहनकर आयरनमैन की तरह उड़ पाएंगे आप, कीमत तीन करोड़ रूपये

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 25, 2018 10:56 IST2018-07-25T10:56:10+5:302018-07-25T10:56:10+5:30

इस सूट से 50 किलोमीटर प्रती घंटे के रफ्तार से उड़ा जा सकता है। ऊचाई की बात करें तो इस सूट को पहन कर 12 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ा जा सकता है।

Wearing this suit will fly like Ironman, you will be worth three crore rupees | इस सूट को पहनकर आयरनमैन की तरह उड़ पाएंगे आप, कीमत तीन करोड़ रूपये

इस सूट को पहनकर आयरनमैन की तरह उड़ पाएंगे आप, कीमत तीन करोड़ रूपये

आयरनमैन फिल्म देखने के बाद बहुत सारे लोगों ने ख्वाब देखा था कि "काश, मैं भी इस तरह से उड़ पाता"। उनलोगों का ये ख्वाब अब पूरा हो सकता है। ब्रिटेन के एक आंत्रप्रेन्योर रिचर्ड ब्राउनिंग ने एक ऐसा सूट तैयार किया है जिसे पहन कर लोग आसमान में उड़ सकते हैं। इस सूट को बेचने की तैयारी भी की चल रही है। खबरों के मुताबिक इसकी कीमत 4.42 लाख डॉलर(लगभग तीन करोड़ रूपये) रखी गई है।

दावों के अनुसार इस सूट से 50 किलोमीटर प्रती घंटे के रफ्तार से उड़ा जा सकता है। ऊचाई की बात करें तो इस सूट को पहन कर 12 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ा जा सकता है। सूट को पांच जेट इंजन, खास तकनीक और 3डी प्रिंटेड पार्ट्स से लैस किया गया है। ये सूट 1050hp का पावर जनरेट करता है।

रिचर्ड ब्राउनिंग का विमान से नाता पुराना है

रिचर्ड ब्राउनिंग का विमानों से पुराना नाता रहा है। ब्राउनिंग की मानें तो उनके पिता हवाई जहाज कंपनी में इंजीनियर थे। दादा की बात करें तो वे एक पायलट थे और साथ ही हेलीकॉप्टर बनाया करते थे। रिचर्ड ब्राउनिंग ने कहा जब वे अयरनमैन फिल्म देखे तो उनके दिमाग में अयरनमैन जैसा सूट बनाने की बात आई। उन्होंने कहा कि वे फिल्म देखने के बाद से ही इस सूट को बनाने में लग गए थे। इसके लिए उन्होंने पहले जेट विमान की तरह सूट बनाने की कोशिश की, लेकिन ये कामयाब नहीं रहा। उसके बाद पांच जेट इंजन को लगा कर इसे तैयार करने की कोशिश की गई जोकि कामयाब रहा। ये पांचो जेट इंजन उड़ने के वक्त संतुलन बनाए रखते हैं।

सेना के लिए अहम हो सकता है ये सूट
ब्राउनिंग के अनुसार ये सूट सेना के जवानों के लिए अहम रोल अदा कर सकता है। आकार में छोटा होने के कारण इसे उन जगहों पर उतारा जा सकता है जहां विमान या हेलिकॉप्टर का जाना नामुमकिन होता है। इस सूट की कंपनी का नाम ग्रैविटी रखा है।

कैसे खरीदा जा सकता है इस सूट को
कई लोगों ने सूट को खरीदने में रूची दिखाई है और संपर्क भी किया है।  इस सूट को बेचने के लिए लंदन के एक डिपार्टमेंट स्टोर में रखा गया है। सूट से उड़ान भरने का प्रदर्शन कई कार्यक्रम में हो चुका है। इस सूट के विडीयो को लोग ग्रैविटी के ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर भी देख सकते हैं।

Web Title: Wearing this suit will fly like Ironman, you will be worth three crore rupees

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे