मुंबई, 14 नवम्बर (भाषा):एयर इंडिया के विमान में ‘बिजनेस क्लास’ में यात्रा कर रही एक महिला ने चालक दल के सदस्य के साथ दुर्व्यवहार किया। लंदन जा रहे विमान में अतिरिक्त शराब देने से मना करने के बाद उसने यह हरकत की। एयरलाइन के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विदेशी महिला ने चालक दल के एक सदस्य के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की, जिसके बाद एयरलाइन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
घटना 10 नवम्बर को एयर इंडिया के विमान एआई-131 में हुई, जो मुंबई से लंदन जा रहा था। चालक दल के एक अन्य सदस्य ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसमें महिला कई बार अनुचित शब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही है। अधिकारी ने बताया कि महिला यात्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई और लंदन के ‘हीथ्रो हवाईअड्डे’ पर उतरते ही उसे हिरासत में ले लिया गया।