Watch: महिला ने दिखाई चप्पल तो शख्स ने जड़ा थप्पड़, एक बार फिर दिल्ली मेट्रो बना जंग का अखाड़ा

By अंजली चौहान | Updated: May 31, 2024 15:01 IST2024-05-31T14:59:38+5:302024-05-31T15:01:23+5:30

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला एक आदमी को गाली देती और धमकी देती नजर आ रही है।

Watch When the woman showed her slippers the man slapped her once again Delhi Metro video viral | Watch: महिला ने दिखाई चप्पल तो शख्स ने जड़ा थप्पड़, एक बार फिर दिल्ली मेट्रो बना जंग का अखाड़ा

Watch: महिला ने दिखाई चप्पल तो शख्स ने जड़ा थप्पड़, एक बार फिर दिल्ली मेट्रो बना जंग का अखाड़ा

Delhi Metro Viral Video: देश की राजधानी में चलने वाली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। अक्सर दिल्ली मेट्रो से हंसाने वाले वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देख लोग ठहाके लगाते हैं। मगर मेट्रो के भीतर की सभी वीडियो आपको हंसाती नहीं है बल्कि कुछ आपको परेशान कर देती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला और पुरुष आपस में बहस करते दिख रहे हैं। दोनों के बीच यात्रियों से भरे कोच में बहस हो रही है। बहस बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ गई कि पुरुष ने महिला को थप्पड़ मार दिया। 

उसी का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया, जो वायरल हो गया। क्लिप में, महिला को अज्ञात कारणों से पुरुष को गाली देते और धमकाते हुए देखा गया। फिर वह अचानक हिंसक हो गई और उसने अपनी चप्पल निकाली और पुरुष के पास फर्श पर मारना शुरू कर दिया। यह घटना तब और भी भयानक हो गई, जब पुरुष ने जवाबी कार्रवाई करने का फैसला किया और महिला को थप्पड़ मार दिया। वीडियो वायरल हो गया और लोगों में मतभेद हो गए।

इस दौरान कोच में बैठे यात्रियों में से किसी ने दोनों के बीच बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। न ही किसी ने दोनों में से किसी का पक्ष लिया। जबकि महिला अन्य यात्रियों से अपने पक्ष में कुछ कहती नजर आ रही है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर ‘घर के कलेश’ हैंडल से शेयर किया गया था। पोस्ट का शीर्षक था, “दिल्ली मेट्रो के अंदर एक महिला और एक लड़के का कलेश।” 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “दिल्ली मेट्रो एक और मनोरंजन पार्क है। हर उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन उपलब्ध है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो में सिर्फ़ कलेश और अश्लीलता होती है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “ये सारी चीजें मेट्रो को शोभा नहीं देतीं। हर उम्र के लोग इसमें यात्रा करते हैं। अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।” चौथे यूजर ने कहा, “कैमरा पर्सन को मेट्रो में रोज़ाना काम होता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो का अगला एपिसोड।”

Web Title: Watch When the woman showed her slippers the man slapped her once again Delhi Metro video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे