लागल झुलनिया में धक्का..., 8 साल के बच्चे से पिता लालू यादव की मिमिक्री सुन खुश तेज प्रताप, मैं हमेशा साथ दूंगा, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: September 29, 2022 19:45 IST2022-09-29T19:44:31+5:302022-09-29T19:45:26+5:30

बिहारः अंश मिश्रा की प्रतिभा को देखकर बिहार सरकार में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने वादा किया है कि वो उसकी मदद करेंगे।

watch video rjd lalu yadav son tej pratap yadav happy mimicry 8 years small child shared see | लागल झुलनिया में धक्का..., 8 साल के बच्चे से पिता लालू यादव की मिमिक्री सुन खुश तेज प्रताप, मैं हमेशा साथ दूंगा, देखें वीडियो

लालू यादव के अन्य बयान को वो बड़े ही अच्छे अंदाज में बोलने लगता है।

Highlightsअंश मिश्रा है और वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। उम्र आठ साल है और कक्षा छह में पढ़ता है।  लालू यादव के अन्य बयान को वो बड़े ही अच्छे अंदाज में बोलने लगता है।

पटनाः बिहार सरकार में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बच्चे के साथ वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में छोटा बच्चा लालू यादव की मिमिक्री करते हुए दिख रहा है। उन्होंने अपने आफिसियल ट्विटर हैंडल जिस बच्चे के साथ वीडियो पोस्ट किया है, उसका नाम अंश मिश्रा है और वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।

उसकी उम्र आठ साल है और कक्षा छह में पढ़ता है। वीडियो में तेज प्रताप अंश से कहते हैं कि मेरे पिताजी की आवाज निकालो। फिर क्या था अंश लालू यादव का चर्चित डायलाग उनके स्टाइल में बोलने लगता है। लागल झुलनिया में धक्का... से लेकर लालू यादव के अन्य बयान को वो बड़े ही अच्छे अंदाज में बोलने लगता है।

अंश मिश्रा की इस प्रतिभा को देखकर तेज प्रताप ने वादा किया है कि वो उसकी मदद करेंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि छोटे बच्चे की इस कलाकारी को देखकर वो मोहित हो गए हैं। ऐसे कलाकार का मैं हमेशा साथ दूंगा। ये बच्चा बिहार का नाम रौशन करेगा। इसके साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि इसे मैंने इसलिए बुलाया है ताकि मैं इसकी मदद कर सकूं।

उन्होंने अंशु से कहा कि माता- पिता का नाम रोशन करना है। तुमको आगे बढ़ना है। उन्होंने वीडियो में बच्चों को पर्यावरण बचाने की सिख भी दी। तेज प्रताप ने कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना है। जब पर्यावरण रहेगा तभी हमलोग भी ठीक से रह पाएंगे। वीडियो में अंश भी तेज प्रताप की बात मानकर पौधे लगाने की बात कह रहा है।

Web Title: watch video rjd lalu yadav son tej pratap yadav happy mimicry 8 years small child shared see

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे