सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के हाल के पाकिस्तान दौरे से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो पाकिस्तान सरकार के मोहम्मद बिन सलमान के सम्मान में स्टेट लंच के आयोजन के समय का है। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद हैं।
दरअसल, लंच के दौरान सभी मेहमान खाना खा रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी बैठकर भाषण देने लगे। इमरान ने जैसे ही इसे देखा तो बीच में उन्हें टोकते हुए खड़े होकर भाषण देने को कहा। पाकिस्तानी राष्ट्रपति के लिए ये थोड़ी असहज करने वाली स्थिति थी लेकिन आखिरकार उन्होंने खुद को संभाला को आगे का भाषण खड़े होकर पढ़ा।
बता दें कि पाकिस्तान के दौरे के बाद प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार देर शाम भारत पहुंचे। इसके बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया था।