VIDEO: सांप से खेलता छोटा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: March 17, 2025 20:04 IST2025-03-17T20:04:20+5:302025-03-17T20:04:20+5:30
Toddler Playing with a Snake: सांपों का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर गलती से सांप किसी को काट ले तो फिर उसका बचना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन वायरल वीडियो में एक छोटा सा बच्चा खिलौने की तरह सांप से खेलता नजर आ रहा है। रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ वायरल हो रहा है।

VIDEO: सांप से खेलता छोटा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
Toddler Playing with a Snake: सांपों का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर गलती से सांप किसी को काट ले तो फिर उसका बचना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन वायरल वीडियो में एक छोटा सा बच्चा खिलौने की तरह सांप से खेलता नजर आ रहा है। रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ वायरल हो रहा है। सोफे पर बैठकर बच्चा आराम से पहले सांप को अपने गले में माला की तरह पहने रहता है इसके बाद उसे जाने नहीं देता और पकड़ लेता है। 29 सेकंड का ये वीडियो देख यूजर्स के मन में सवाल है जैसे ये सांप जहरीला नहीं है क्या।
WATCH | A spine-chilling video shared online shows a little kid casually playing with a deadly snake while lounging on a sofa.
— TIMES NOW (@TimesNow) March 16, 2025
The clip went viral, sparking outrage over the safety of both the child and the animal. #ViralVideo#KidPlaying#Snakepic.twitter.com/lgxjG5YCvy