देखिए TikTok स्टार और बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल के जबरदस्त वायरल वीडियो, मचा रहे हैं धमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 6, 2019 15:55 IST2019-11-06T15:55:28+5:302019-11-06T15:55:28+5:30

पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल और गायिका हिमांशी खुराना साल 2019 में हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से काफी सुर्खियों में थीं। दरअसल, शहनाज गिल ने हिमांशी खुराना के एक फेमस गाने 'I Like It का मज़ाक उड़ाया था।

Watch TikTok Star and Bigg Boss 13 Contestant shehnaz gill sana gill viral videos | देखिए TikTok स्टार और बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल के जबरदस्त वायरल वीडियो, मचा रहे हैं धमाल

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsसना का जन्म चंडीगढ़ में 27 जनवरी, 1993 को हुआ। शहनाज ने अपने करियर कि शुरुआत साल 2015 में 'शिव दी किताब' सॉन्ग से कि थी।

बिग बॉस हाउस में शहनाज़ गिल उर्फ 'सना' ने अपने डांस से धूम मचा रखी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सना के डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वैसे आजकल "सना" अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला, असिम रियाज़ और आरती सिंह से दूरी बनाने कि वजह से भी चर्चा में बनी हुई हैं। अब वो पारस एंड टीम में शामिल हो चुकी हैं।

हर जगह टास्क हो या सोफे पर साथ वक्त बितान हो या उनकी दोस्तों के साथ बहस, बिग बॉस हाउस में शहनाज के अलग ही रंग नज़र आ रहे हैं। एक टिकटॉक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो हरा सूट पहन अपने गाने "वहम" (weham) पर शूटिंग करती दिख रही हैं।

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि आपकी पसंदीदा डांसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने खुद ही ये गाना गाया था और खुद ही इसमें परफॉर्म किया था। शहनाज ने अपने करियर कि शुरुआत साल 2015 में 'शिव दी किताब' सॉन्ग से कि थी शहनाज पहली बार शगुन मेहता और जॉर्डन संधु की फिल्म "काला शाह काला" में दिखी थीं। 

शहनाज़ गिल का 'वहम' सॉन्ग का पूरा यूट्यूब वीडियो-

सना का जन्म चंडीगढ़ में 27 जनवरी, 1993 को हुआ। पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल और गायिका हिमांशी खुराना साल 2019 में हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से काफी सुर्खियों में थीं। दरअसल, शहनाज गिल ने हिमांशी खुराना के एक फेमस गाने 'I Like It का मज़ाक उड़ाया था। तभी से दोनों एक्ट्रेसेज़ के बीच मन-मुटाव बढ़ता चला गया।

बिग बॉस में एंट्री से पहले शहनाज गिल का टिकटॉक वीडियो-


बिग बॉस हाउस आने से पहले शॉपिंग करती शहनाज गिल उर्फ 'सना'-

Web Title: Watch TikTok Star and Bigg Boss 13 Contestant shehnaz gill sana gill viral videos

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे