VIDEO: पहले की चोरी, फिर बोला 'लात मारा तो पैर खींच लूंगा', देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 26, 2025 20:02 IST2025-07-26T19:50:25+5:302025-07-26T20:02:14+5:30
Thief Escaped by Moving Train: वायरल वीडियो बिहार भागलपुर का बताया जा रहा है। इसमें एक शख्स ट्रेन से लटका हुआ है जो ट्रेन में मोबाइल चोरी करने के बाद यात्रियों की मार से बचने के लिए चलती ट्रेन से लटक जाता है।

VIDEO: पहले की चोरी, फिर बोला 'लात मारा तो पैर खींच लूंगा', देखें वायरल वीडियो
Thief Escaped by Moving Train: वायरल वीडियोबिहार भागलपुर का बताया जा रहा है। इसमें एक शख्स ट्रेन से लटका हुआ है जो ट्रेन में मोबाइल चोरी करने के बाद यात्रियों की मार से बचने के लिए चलती ट्रेन से लटक जाता है। फटी हुई बनियान में ट्रेन से लटका युवक यात्रियों की मार से बचने के लिए ट्रेन से छलांग लगा देता है। कूदने से पहले मोबाइल चोर यात्रियों को कहता नजर आ रहा है की 'लात मारा तो पैर खींच लूंगा', रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लात मारा तो पैर खींच लूंगा...पहले की चोरी, फिर सीनाजोरी
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 26, 2025
बिहार के मुंगेर में एक अजब वाकया सामने आया, एक चोर ने ट्रेन में पहले मोबाइल चुराया, जैसे ही उसकी पिटाई होने लगी तो वह पायदान के सहारे लटक गया. इस बीच उसने धमकी दी कि अगर उसे पैर से मारने की कोशिश की तो वह पैर खींच लेगा.… pic.twitter.com/Q22nqSYFko