VIDEO: खाटू श्याम में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीटा, जमकर बरसाई लाठियां, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 12, 2025 12:31 IST2025-07-12T12:28:16+5:302025-07-12T12:31:22+5:30
Shopkeepers beat up devotees in Khatu Shyam: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के पास से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच मारपीट हो रही है।

VIDEO: खाटू श्याम में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीटा, जमकर बरसाई लाठियां, देखें वीडियो
Shopkeepers beat up devotees in Khatu Shyam: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के पास से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच मारपीट हो रही है। वायरल रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की खाटू श्याम जी में तेज बारिश हो रही थी और श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण लेने पहुंचे। इसके बाद दूकानदार ने उन्हें वहां से बाहर निकलने को कहा इसके बाद दुकानदारों और श्रद्धालुओं में बहस होने लगी और बात हाथापाई तक पहुंच गई। दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, श्रद्धालुओं की ओर से भी मारपीट की गई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी में मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने जमकर पीटा... महिलाओं पर हाथ उठा रहे हैं
— राजस्थानी काका 💪🙏 (@Rajsthanikaka) July 11, 2025
कितने शर्म की बात है 🙏 pic.twitter.com/pH1XsIcBcH
खाटू श्याम में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीटा, बारिश में छिपने के लिए ली थी शरण; सामने आया VIDEO#Rajasthan#khatushyamjitemple#fight#Viral#LatestUpdates#ABPNews#Indiapic.twitter.com/KkrEFhVzwU
— ABP News (@ABPNews) July 11, 2025
खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं से मारपीट मामले में चार दुकानदार गिरफ़्तार
— Hansraj Gurjar (@HansraazGurjar) July 11, 2025
तेज बारिश के दौरान श्रद्धालुओं ने बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण ली थी। इस दौरान दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को लाठियों से पीटा
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया pic.twitter.com/4d2kpyOP1z