VIDEO: 6 कांवड़िये गंगा नदी में बहे, SDRF के जवानों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 11, 2025 20:48 IST2025-07-11T20:48:07+5:302025-07-11T20:48:28+5:30
SDRF Team Saves 6 Kanwariyas: हरिद्वार में हजारों कांवड़िये पहुंच रहे हैं और ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगा हुआ है। वायरल वीडियो में कांगड़ा घाट पर 6 कांवड़िए नदी के तेज बहाव में बह गए।

VIDEO: 6 कांवड़िये गंगा नदी में बहे, SDRF के जवानों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो
SDRF Team Saves 6 Kanwariyas: हरिद्वार में हजारों कांवड़िये पहुंच रहे हैं और ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगा हुआ है। वायरल वीडियो में कांगड़ा घाट पर 6 कांवड़िए नदी के तेज बहाव में बह गए। मौके पर मौजूद तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने कूदकर उनकी जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। श्रावण माह चल रहा है और ऐसे में हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ है। वीडियो देखकर यूजर्स का कहना है की एसडीआरएफ के जवान डूबते लड़कों को मौत के मुंह से वापस लेकर आए हैं।
उत्तराखंड SDRF की सतकर्ता से बची 6 शिव भक्तों की जान.
— Nedrick News (@nedricknews) July 11, 2025
- कांवड़ यात्रा के दौरान कांगड़ा घाट पर नहाते समय फिसले 06 शिवभक्तों को उत्तराखंड SDRF ने समय रहते रेस्क्यू किया और सुरक्षित बाहर निकाला...#Uttarakhand#SDRF#KawadYatra#kawadyatra2025#LatestUpdates#LatestNews#viralvideo… pic.twitter.com/mmcsW9lkwK