Watch: भजन संध्या में नाचते-नाचते अचानक गिरा शख्स, हुई मौत; दर्दनाक वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: July 21, 2024 09:26 IST2024-07-21T09:24:48+5:302024-07-21T09:26:09+5:30
Sudden Death in Rajasthan: वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति गायक हाथीराम जाट द्वारा प्रस्तुत भजन "आयो हरि आयो बाबू जी कहार क्या बात अमर हो ज्यावे" पर नाच रहा था, तभी वह अचानक गिर गया।

Watch: भजन संध्या में नाचते-नाचते अचानक गिरा शख्स, हुई मौत; दर्दनाक वीडियो वायरल
Sudden Death in Rajasthan: राजस्थान के अजमेर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों का समूह गानों पर नाच रहा है कि तभी उनमें से एक व्यक्ति अचानक जमीन पर गिर पड़ता है और चंद मिनटों में ही उसकी मौत हो जाती है। यह दर्दनाक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है।
बताया जा रहा है कि घटना भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान हुई । जब 55 वर्षीय को नाचते समय दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।
#अजमेर जिले के पीसांगन में गुरुवार रात करीब 11:30 बजे भजन संध्या में एक बुजुर्ग की हार्ट फेल होने से मौत हो गई। इस दौरान वह भजनों पर नाच रहा था, तभी वह अचानक गश खाकर नीचे गिरा।
— VIJAY KUMAR (@vijaykumarbmr) July 19, 2024
भजन संध्या में मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया। इस पर शिव कॉलोनी निवासी बाबूलाल कहार (54) को पीसांगन… pic.twitter.com/ntsbhqRSRu
गुरुवार, 17 जुलाई को हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई और तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में मृतक की पहचान पीसांगन के शिव कॉलोनी के बाबूलाल कहार के रूप में हुई है, जो देवशयनी एकादशी के अवसर पर पीसांगन में एक मंदिर परिसर में भक्ति कार्यक्रम में शामिल हुआ था।
वीडियो फुटेज में कहार को गायक हाथीराम जाट द्वारा गाए गए भजन “आयो हरि आयो बाबू जी कहार क्या बात अमर हो जियावे” पर नाचते हुए दिखाया गया है, जब वह अचानक बेहोश हो गया।
इस दुखद मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया वहीं, शख्स के शव का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया जा रहा है।
हालांकि, मालूम हो कि देश में यह पहला मामला नहीं जब किसी को नाचते-नाचते अचानक हार्ट अटैक आया हो। इससे पहले भी हमारे सामने ऐसे कई मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें लोगों की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई और किसी को कुछ पता चले उससे पहले लोग मौत के मुंह में चले गए।