Watch Heavy rain Madurai: 15 मिनट में 4.5 सेमी बारिश?, जलमग्न हुआ मदुरै, पानी बस्तियों में घुसा, देखें 5 वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 26, 2024 17:18 IST2024-10-26T15:05:35+5:302024-10-26T17:18:24+5:30
Heavy rain Madurai: सभी कनमोई सुरक्षित हैं और उनमें लबालब पानी भरा हुआ है, जो वैगई नदी की ओर बह रहा है।

photo-ani
Heavy rain Madurai: तमिलनाडु के मदुरै में हुई अप्रत्याशित बारिश, खासकर शुक्रवार शाम को महज 15 मिनट में हुई 4.5 सेमी बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार मदुरै और उसके आसपास के इलाकों में स्थिति सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्यों पर करीबी नजर रख रही है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य चलाने के लिए दो मंत्रियों को तैनात किया है और जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘आवासीय क्षेत्रों से बारिश का पानी निकालने के लिए पास की नगर पालिकाओं से इंजीनियरों, श्रमिकों और उच्च क्षमता की मोटर मंगाई गई हैं।’’
VIDEO | Heavy #rainfall lashes Madurai, Tamil Nadu.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/hroRDDVXW5
Heavy rain lashed #Madurai last night
Huge trees and EB poles fell down. 10 hour power cut in palace road area near Tirumalainayakar Mahal. Water logging in Goripalayam, Tallakulam, and periyar. Transport banned through grider bridge in Maninagaram as usual #Chennai… pic.twitter.com/HTQwR34zTU— The Times Of India (@timesofindia) October 21, 2024
मुख्यमंत्री ने बताया कि 20 स्थानों पर चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए हैं और प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को तीन शिविरों में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को जिला निगरानी अधिकारी को नियुक्त किया गया जबकि मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन आयुक्त लगातार कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के राज्य मुख्यालय ‘अन्ना अरिवालयम’ में संवाददाताओं से बातचीत में स्टालिन ने कहा कि कल रात बारिश का पानी निकाल दिया गया था; मदुरै में आठ जगहों पर घरों में पानी घुस गया।
उन्होंने कहा कि एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज और बारिश की संभावना जताई है। बारिश का पानी बस्तियों में घुस गया और घुटनों तक पानी भर गया, जिससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पारंपरिक जलस्रोत ‘कनमोई’ में दरार की आशंका के बीच लोगों को अपने सामान की सुरक्षा करना मुश्किल हो गया, क्योंकि पानी उनके घरों में भर गया।
Rains lashing at Madurai.
— Kavitha Gajendran (@kavithazahir) October 25, 2024
In fifteen minutes, between 3 and 3:15pm today, it has rained 4.5cm. From morning till evening it has rained a 9.8 cm. #News18Tamilnadu live shows houses flooded and people being asked to move out to schools for shelter.
Madurai needs your attention… pic.twitter.com/n0mWdS32oI
मदुरै नगर निगम आयुक्त सी. दिनेश कुमार ने कहा, ‘‘सभी कनमोई सुरक्षित हैं और उनमें लबालब पानी भरा हुआ है, जो वैगई नदी की ओर बह रहा है। अब पानी को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’ कुमार ने कहा, ‘‘सभी कनमोई और चैनल दुरुस्त हैं और किसी नुकसान की सूचना नहीं है।’’
राज्य के वाणिज्यिक कर मंत्री पी मूर्ति और आईटी मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को सांत्वना दी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 25 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से सवा तीन बजे तक मदुरै में 4.5 सेमी वर्षा हुई। त्यागराजन ने कहा, ‘‘कनमोई का निर्माण मूल रूप से कृषि जरूरतों के लिए जल संरक्षण के वास्ते किया गया था और इसे अतिरिक्त जल बहाने के लिए वैगई नदी से जोड़ा गया है।’’