दादी को क्यों मार रही मम्मी?, सास के बाल खींचते, स्टील के गिलास से वार करते और थप्पड़ मारते, पोता ने वीडियो बनाया और किया वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2025 13:07 IST2025-10-03T12:40:34+5:302025-10-03T13:07:51+5:30
Gurdaspur bahu saas case- पीड़िता की पहचान गुरभजन कौर के रूप में हुई है। वीडियो बना रहे हरजीत के बेटे ने कहा, ‘‘माँ उन्हें छोड़ दो।’’

file photo
गुरदासपुरःपंजाब राज्य महिला आयोग ने गुरदासपुर जिले में अपनी सास की पिटाई करने वाली एक महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में आरोपी महिला अपनी सास की कथित तौर पर पिटाई करती नजर आ रही है।
Punjab में बहू ने बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटा, बाल खींचे...Video Viral#punjab#sasbahu#viralvideo#bujurgsas#gurdaspurpic.twitter.com/1tzJHUAudP
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) October 3, 2025
वीडियो क्लिप में कोठे गांव की महिला को अपनी सास के बाल खींचते, उसपर स्टील के गिलास से वार करते और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में, हरजीत कौर नामक महिला को अपनी बुजुर्ग सास को धक्का देते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में हरजीत अपनी सास के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल करती देखी जा सकती है।
#पंजाब के #गुरदासपुर में एक बहू ने बूढ़ी सास की बेरहमी से पिटाई की,बहू सास को बाल पकड़कर झिंझोड़ा,स्टील के गिलास मारे,इससे सांस हांफने लगी तो फिर उठकर उसके गाल पर थप्पड़ मारे। इस दौरान बुजुर्ग का पोता वहीं खड़ा इस सबका वीडियो बनाता रहा,@DeepikaBhardwajpic.twitter.com/QancXvwN8H
— Sahil Rukhaya (@Sahilrukhaya7) October 1, 2025
पीड़िता की पहचान गुरभजन कौर के रूप में हुई है। वीडियो बना रहे हरजीत के बेटे ने कहा, ‘‘माँ उन्हें छोड़ दो।’’ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज गिल ने वीडियो का स्वतः संज्ञान लिया और मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को पत्र लिखा है।