VIDEO: कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में भयंकर लड़ाई!, सीट को लेकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: February 12, 2025 20:08 IST2025-02-12T20:08:34+5:302025-02-12T20:08:34+5:30
Fight in Kumbh Mela special Train: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का बताया जा रहा है। ट्रेन में गैलरी में बैठने को लेकर झगड़ा होता है।

VIDEO: कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में भयंकर लड़ाई!, सीट को लेकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
Fight in Kumbh Mela special Train: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का बताया जा रहा है। ट्रेन में गैलरी में बैठने को लेकर झगड़ा होता है। जिसमें दो शख्स एक लड़के को जमकर थप्पड़ों और लातों से पीट रहे हैं। पहला शख्स टोपी पहने लड़के को अचानक से थप्पड़ जड़ देता है और फिर दूसरा शख्स भी लड़के को चप्पल से पीटने लगता है। कोई भी यात्री बीच बचाव नहीं करता है, दूसरा शख्स जो काफी बुजुर्ग नजर आता है लड़के का मुंह नोचने की कोशिश भी करता है टोपी वाला लड़का बेचारा इस दोनों मार खाने के बाद चुपचाप कोना पकड़ लेता है।
ट्रेन की गैलरी में बैठने को लेकर यात्रियों के बीच मार पीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
— Priya singh (@priyarajputlive) February 11, 2025
वीडियो कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का बताया जा रहा है।
pic.twitter.com/Ly0Ty5uokp