VIDEO: 2 गायों ने बुजुर्ग पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुआ डराने वाला वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 21, 2025 13:07 IST2025-07-21T13:06:02+5:302025-07-21T13:07:47+5:30
Cow Attack: बिहार के बांका जिले में 2 गायों द्वारा एक बुजुर्ग पर हमला किया गया, वायरल वीडियो में रोड किनारे कुछ मोटरसाइकिल सवार खड़े होते हैं और पीछे से कुछ लोग जा रहे होते हैं।

VIDEO: 2 गायों ने बुजुर्ग पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुआ डराने वाला वीडियो
Cow Attack:बिहार के बांका जिले में 2 गायों द्वारा एक बुजुर्ग पर हमला किया गया, वायरल वीडियो में रोड किनारे कुछ मोटरसाइकिल सवार खड़े होते हैं और पीछे से कुछ लोग जा रहे होते हैं। वहीं मौजूद दो गाय अचानक एक बुजुर्ग पर हमला कर देती है। लोग दौड़ कर बुजुर्ग को बचाने के लिए आते हैं मगर गाय पीछे नहीं हटती हैं, एक शख्स डंडे से गाय को भगाने लगता है मगर गाय रुकने का नाम नही लेती। इसके बाद एक शख्स बीच बचाव कर रहा होता है गाय उसपर भी हमला कर देती हैं और वो सड़क पर गिर जाता है, ये साड़ी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है।
बिहार के बांका जिले के पुनिसिया गांव में 2 गायों ने बुजुर्ग को बुरी तरह कुचला
— Yati Sharma (@yati_Official1) July 21, 2025
लोगो के भगाने पर भी गाय नहीं भागी pic.twitter.com/qnJAMJ5bTE