ठळक मुद्देVIDEO: भोटिया कुत्ते और तेंदुए की भयंकर लड़ाई, तेंदुए को पटक-पटककर मारा, देखें वीडियो
Bhotia Dog and leopard Fight Video: तेंदुए को एक शातिर शिकारी माना जाता है, तेंदुआ पलक झपकते ही अपने शिकार को मौत के घाट उतार देता है। लेकिन आज तेंदुए को पहाड़ी कुत्ते जिसे भोटिया के नाम से जाना जाता है बुरी तरह खदेड़ देता है। वायरल वीडियो में काले कलर का भोटिया कुत्ता रस्सी से बंधा होता है और तेंदुए के साथ लड़ता नजर आता है। तेंदुए के हर वार का जवाब भोटिया देता है, ऐसा लगता है अगर भोटिया कुत्ता खुला होता तो तेंदुए को दौड़ा-दौड़ा कर पीटता। वीडियो के आखिर में एक और भोटिया कुत्ता आता है और तेंदुए को घसीटकर ले जाने लगता है।