VIDEO: महाकुंभ भगदड़ पर बोले धीरेंद्र शास्त्री, सरकार VIP कल्चर...
By संदीप दाहिमा | Updated: February 6, 2025 20:47 IST2025-02-06T20:47:23+5:302025-02-06T20:47:23+5:30
Baba Bageshwar Dhirendra Shastri: सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने महाकुंभ को लेकर कई बाते बोली हैं। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की महाकुंभ चल रहा है और यहां लाखों करोड़ों लोग पहुंचे हैं और आने वाले समय के जो पर्व हैं और सरकार आने वाले पर्वों के लिए व्यवस्था और अच्छी करे

VIDEO: महाकुंभ भगदड़ पर बोले धीरेंद्र शास्त्री, सरकार VIP कल्चर...
Baba Bageshwar Dhirendra Shastri: सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने महाकुंभ को लेकर कई बाते बोली हैं। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की महाकुंभ चल रहा है और यहां लाखों करोड़ों लोग पहुंचे हैं और आने वाले समय के जो पर्व हैं और सरकार आने वाले पर्वों के लिए व्यवस्था और अच्छी करे। वीआईपी कल्चर को बंद करे ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री का एक और बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने महाकुंभ में मरने वाले श्रद्धालुओं को लेकर बयान दिया था।
'फिलहाल महाकुंभ सुचारू रूप से चल रहा है लेकिन सरकार को VVIP कल्चर को बंद कर देना चाहिए...'- महाकुंभ में हुए भगदड़ हादसे पर बोले धीरेंद्र शास्त्री#Mahakumbh#Mahakumbh2025#DhirendraShashtri#Prayagraj#bababageshwardhamsarkarpic.twitter.com/Ss4EcqJavZ
— Khabargaon (@khabar_gaon) February 6, 2025
"वो मरे नहीं हैं, उनको मोक्ष मिला है..."- महाकुंभ भगदड़ में मौत पर बोले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री#MahaKumbh2025#Mahakumbh#MahakumbhStampede#bageshwardham#VistaarNewspic.twitter.com/zqJaLt1SFB
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025