ठळक मुद्देVIDEO: THAR पर भारी पड़ा ऑटो!, बीच सड़क पर बवाल का वीडियो वायरल
Thar and Auto Driver Fight Video: भारतीय सड़कों पर बड़ी गाड़ी वाले हमेशा अपना रौब लोगों को दिखाते रहते हैं। मगर इस बार मामला उल्टा पड़ गया और बड़ी गाड़ी वाला अपना मुंह छुपाता नजर आया। वीडियो में बारिश हो रही है और सड़क पर जाम लगा हुआ है और थार और ऑटो वाले के बीच किसी बात को लेकर क्लेश हो रहा है। ऑटो वाला इतना गुस्से में होता है की हाथ में लोहे की सरिया लेकर थार के सामने खड़ा हो जाता है। इसके बाद ऑटो वाला थार वाले की जमकर क्लास लगता नजर आता है, वायरल वीडियो कहां का है ये नहीं पता चल पाया है मगर वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और वायरल हो रहा है।