सफाई कर्मियों के पैर धोते पीएम मोदी का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा चुनावी स्टंट!
By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 25, 2019 15:56 IST2019-02-25T15:56:39+5:302019-02-25T15:56:39+5:30
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के पैर धुलने वाला वीडियो और तस्वीर वायरल हो गए। इसके बाद यूजर्स दो खेमों में बंट गए। किसी ने इसे ऐतिहासिक बताया तो किसी ने चुनावी स्टंट।

सफाई कर्मियों के पैर धोते पीएम मोदी का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा चुनावी स्टंट!
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में संगम स्नान किया और मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। इसके बाद पांच स्वच्छाग्रहियों के पैर धोकर और अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया। इनमें छत्तीसगढ़ की ज्योति, बांदा की चौबी, नरेश कुमार, प्यारेलाल और संभल के होरीलाल थे। थोड़ी ही देर में पैर धुलते हुए उनका वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री के इस कृत्य को ऐतिहासिक बताया तो कुछ ने चुनावी स्टंट करार दिया। कई यूजर्स ने राहुल गांधी को चैलेंज देते हुए चुटकी भी ली। आइए, जानते हैं सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या-क्या कहा?
इस वीडियो पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर करते हुए लिखा, 'मैं इस क्षण पर पूरी जिंदगी आनंदित रहूंगा। स्वच्छ भारत के सपने को सच करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाइ कर्मचारियों को सम्मानित करके। मैं स्वच्छ भारत में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सलाम करता हूं।'
Moments I’ll cherish for my entire life!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2019
Honouring remarkable Safai Karamcharis, who have taken the lead when it comes to realising the dream of a Swachh Bharat!
I salute each and every person making a contribution towards a Swachh Bharat pic.twitter.com/IsjuCgjlkn
ट्विटर पर संजीव राजपुरोहित लिखते हैं, 'यह तो चुनाव की लीला है, वरना सफाई कर्मचारी तो प्रधानमंत्री कार्यालय में और आवास में भी हैं।'
यह तो चुनाव की लीला है, वरना सफाई कर्मचारी तो #प्रधानमंत्री कार्यालय में और #प्रधानमंत्री आवास में भी हैं।#मोदी_है_तो_मुमकिन_हैpic.twitter.com/amoj4EnhBn
— Dr.SanjeevRajpurohit (@DrSanjeevRajp4) February 25, 2019
वहीं इस कृत्य को ऐतिहासिक बताते हुए शमशीर ने लिखा, 'क्या इस से पहले का इतिहास या माइथोलॉजी में कोई जिक्र मिलता है जिसमे किसी पुरुष ने अपने से कम उम्र की व्यस्क पराई महिला के पैर धोये हों? मुझे इस से कोई आपत्ति नहीं है, सिर्फ जिज्ञासा है कि क्या ये इस तरह का पहला वाक्या है?'
संजीव शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा, 'को भारतीय संस्कृति का संदेश एवं कभी न भुलाया जाने वाले ऐतिहासिक पल# मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज कुम्भ में स्वच्छाग्रहियों के सम्मान में उनके चरण धोए'
#विश्व को भारतीय संस्कृति का संदेश एवं कभी न भुलाया जाने वाले ऐतिहासिक पल#
— Sanjeev Shukla (@Sanjeev_ITRewa) February 24, 2019
मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज कुम्भ में स्वच्छाग्रहियों के सम्मान में उनके चरण धोए। @PMOIndia@narendramodi@AmitShah@BJP4India@MPRakeshSingh@rshuklabjp@Janardan_BJP@iampkt_BJPpic.twitter.com/6B0iKvOd9t
फेसबुक पर आशीष प्रदीप ने लिखा-
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समीर पुष्कर लिखते हैं कि इतना गहरा अभिनय तो रणवीर पद्मावत में भी नही कर पाया था। सच में विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं।'
ट्विटर पर समीर माहेश्वरी लिखते हैं, 'आदरणीय नरेंद्र मोदी जी आज पूरा देश धन्य हो गया आप जैसा प्रधानसेवक पाकर! आज देश और दुनिया ने हमारे प्रधानसेवक जी का अलग रूप देखा जिस अंदाज से आप सफाई क्रमियों के पैर धो रहे थे यह देख आंखे नम हो गई। हम एक सौ तीस करोड़ जनता धन्य हैं जिन्हें आप जैसा प्रधानसेवक मिला!'