ऑनलाइन लड़के को पसंद आया कुत्ता, घरवालों ने खरीदने से किया इंकार तो फांसी लगाकर दे दी जान
By अमित कुमार | Updated: June 16, 2021 16:16 IST2021-06-16T16:16:41+5:302021-06-16T16:16:41+5:30
एक कुत्ते को नहीं पाने के गम में 16 साल के लड़के ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। इस घटना के बाद घरवालों के साथ-साथ मौहल्ले के लोग भी सदमे में हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)
आजकल युवा छोटी-छोटी बातों पर गुस्से में आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। तेरह चौदह साल के बच्चे भी छोटी छोटी बातों के लिए बिना सोचे-समझे अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला विशाखपट्टनम के वेंकटेश्वरा मेट्टा इलाके से सामने आया है। जहां घरवालों द्वारा कुत्ता नहीं खरीदे जाने से निराश लड़के ने आत्महत्या कर ली।
16 साल के षणमुख वामसी नामक इस लड़के को ऑनलाइन एक कुत्ता पसंद आया था। इस कुत्ते की कीमत महज 3000 रुपये थी। घरवालों को जब षणमुख वामसी ने कुत्ता दिलाने को कहा तो उन्होंने इस पर एतराज जताया। लड़के की मां ने उसे थोड़ा इंतजार करने को कहा। लेकिन षणमुख वामसी को यह बात बर्दाशत नहीं हो सकी और उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर लिया।
षणमुख की मां सोमवार को जरूरी घरेलू सामान खरीदने बाजार गई तो षणमुख वामसी ने फांसी से लटककर जान दे दी। बेटे की मौत की खबर पाते ही मां बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने षणमुख वामसी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।