फोन पर मस्त वीडियो बना रही थी लड़की, तभी मम्मी ने किया कुछ ऐसा, लोगों ने कहा- सच में मम्मी आ गई, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 8, 2021 15:33 IST2021-08-08T15:25:58+5:302021-08-08T15:33:25+5:30

इन दिनों एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,जिसमें वह फोन काट दी मम्मी आ गई क्या गाने पर रील बना रही थी । तभी उनकी मम्मी सच में आ जाती है और फिर कुछ ऐसा होता है ।

viral vidoe of kid making reel and her mother reaction on it trending on social media | फोन पर मस्त वीडियो बना रही थी लड़की, तभी मम्मी ने किया कुछ ऐसा, लोगों ने कहा- सच में मम्मी आ गई, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsफोन काट दी मम्मी आ गई क्या .. गाने पर मस्त एक्सप्रेशन दे रही थी बच्ची तभी मां ने एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया उसके बाद अंत में बच्ची ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया

मुंबई :  सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चे भी तरह-तरह के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं और बच्चों के इन वीडियोज को सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है । अब एक ऐसी ही बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है । इन दिनों सोशल मीडिया के बढ़ते ट्रेंड के बीच शॉट वीडियो भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं । बच्चे हो या बड़े हर उम्र के लोगों में उनका क्रेज है । ऐसे में लोग तरह-तरह के वीडियो रील बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं । ऐसे में एक बच्ची की रील बनाने की कोशिश को उसकी मां ने विफल कर दिया।

लोगों में एक तरफ जहां मोबाइल फोन सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता जा रहा है । वहीं कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को फोन से दूर रखना चाहते हैं । ऐसा ही शायद इस बच्ची के साथ हुआ जिसका वीडियो बनाना उसकी मां को पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे ऐसा करने पर सजा भी दी ।  यह बच्ची सोशल मीडिया पर पॉपुलर गाने फोन काट दी मम्मी आ गई क्या पर मजेदार एक्सप्रेशन देते हुए भी बना रही थी । तभी अचानक उसकी मम्मी आती है और बच्ची घर पर एक थप्पड़ लगाती है।

इस वीडियो को देख कर लो खूब हंस रहे हैं । सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करने के साथ कमेंट भी कर रहे थे । इस वीडियो को अब तक कई लोग पसंद कर चुके हैं । 
 

Web Title: viral vidoe of kid making reel and her mother reaction on it trending on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे