Viral Video: चालान काटते वक्त युवती ने बनाया वीडियो, पुलिसवाले ने जड़ दिया थप्पड़; दिल्ली से नैनीताल घूमने गई थी युवती

By अंजली चौहान | Updated: May 1, 2025 14:09 IST2025-05-01T14:09:10+5:302025-05-01T14:09:17+5:30

Viral Video: वीडियो में पर्यटक अधिकारी के दोहरे मापदंड पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहा है, तथा बता रहा है कि एक जैसे हेलमेट पहने दो पुरुष बाइक सवारों को बिना रोके जाने दिया गया।

Viral Video While challan was being issued girl made video policeman slapped her girl had gone to Nainital from Delhi | Viral Video: चालान काटते वक्त युवती ने बनाया वीडियो, पुलिसवाले ने जड़ दिया थप्पड़; दिल्ली से नैनीताल घूमने गई थी युवती

Viral Video: चालान काटते वक्त युवती ने बनाया वीडियो, पुलिसवाले ने जड़ दिया थप्पड़; दिल्ली से नैनीताल घूमने गई थी युवती

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसवाला कथित तौर पर महिला को थप्पड़ मार रहा है। वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल का है जहां एक पुलिस अधिकारी ने दिल्ली की एक महिला बाइकर को कथित तौर पर थप्पड़ मारा और उसके साथ गाली-गलौज की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।

यह झड़प रामगढ़ इलाके में हुई, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां महिला और उसके दोस्तों को स्कूटर से यात्रा करते समय पुलिस ने रोका था। फुटेज के अनुसार, गुलाब सिंह कंभोज नाम के अधिकारी ने महिला से उसके वाहन के कागजात मांगे।

महिला द्वारा हेलमेट और सभी जरूरी कागजात पेश करने के बावजूद, कंभोज ने तीखी नोकझोंक के दौरान उसे मारा। मुठभेड़ को रिकॉर्ड कर रही महिला ने अधिकारी के आक्रामक व्यवहार को कैद कर लिया, जिसमें उसका फोन छीनना और फेंकना भी शामिल है। वीडियो में पर्यटक अधिकारी के स्पष्ट दोहरे मानदंडों पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें बताया गया है कि एक जैसे हेलमेट पहने दो पुरुष बाइकर्स को बिना रोके जाने दिया गया।

उन्होंने अधिकारी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए और लैंगिक पक्षपात की चिंताओं को उजागर करते हुए पूछा, “अभी 2 लड़के गए एक जैसे हेलमेट पहनकर। लड़कों को क्यों नहीं रोका?”

स्थिति तब और बिगड़ गई जब कंभोज ने महिला को उसके दोस्तों के सामने थप्पड़ मारा, बाद में एक साथी ने सोशल मीडिया पर बताया कि इसके परिणामस्वरूप पीड़िता का चेहरा सूज गया था। इस घटना ने ऑनलाइन तेजी से सुर्खियां बटोरीं, उपयोगकर्ताओं ने जवाबदेही की मांग की और कथित कदाचार और लैंगिक भेदभाव के लिए पुलिस की आलोचना की।

उत्तराखंड पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

“उत्तराखंड पुलिस का शर्मनाक कृत्य यहां दिखाई दे रहा है, दो महिला पर्यटकों को परेशान करना और उन्हें थप्पड़ मारना। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पर्यटकों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जा सकता है”। बढ़ते विरोध के जवाब में, नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि महिला बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन चला रही थी और पीछे बैठे सवार ने हेलमेट नहीं पहना था।

हालांकि, इन दावों का वीडियो साक्ष्यों से खंडन हुआ, जिसमें दोनों महिलाओं को हेलमेट पहने और अपने दस्तावेज पेश करते हुए दिखाया गया।

नैनीताल पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा जनता को दिलाया है। उन्होंने कहा, "किराये के वाहन के दस्तावेजों की वैधता और जिम्मेदारी की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा (चालक, पुलिसकर्मी या वाहन मालिक) उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नैनीताल पुलिस निष्पक्ष जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।"

Web Title: Viral Video While challan was being issued girl made video policeman slapped her girl had gone to Nainital from Delhi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे