VIDEO: सांसे रोक देने वाला वीडियो, महिला के ऊपर से निकल गई ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई...
By संदीप दाहिमा | Updated: January 7, 2025 16:33 IST2025-01-07T16:33:50+5:302025-01-07T16:33:50+5:30
Viral Video: मथुरा जंक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक महिला के ऊपर से पूरी की पूरी माल गाड़ी गुजर जाती है और महिला को खरोंच तक नहीं आती है।

VIDEO: सांसे रोक देने वाला वीडियो, महिला के ऊपर से निकल गई ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई...
Viral Video: मथुरा जंक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक महिला के ऊपर से पूरी की पूरी माल गाड़ी गुजर जाती है और महिला को खरोंच तक नहीं आती है। जैसे ही लोगों ने महिला को ट्रेन के नीचे देखा तो लोग चिल्लाने लगे लेटी रहो। लेटी रहो और जैसे ही ट्रेन रुक जाती है लोग माता रानी के जयकारे लगाते हैं। कई बार लोग ट्रेन के ट्रैक पर लापरवाही से चलते हैं जिसके कारण वो अपनी जान तक गंवा देते हैं।
मथुरा में महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी,VIDEO
— News1India (@News1IndiaTweet) January 7, 2025
ट्रेन के आने पर रेलवे ट्रैक पर लेट गई जिससे बच गई जान#Mathura#viralvideopic.twitter.com/5Z1NgRjuhN
@GMNCR1 @DRM_Agra @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia
— Manish Tiwari (journalist) (@manishmoontv) January 7, 2025
मथुरा रेलवे स्टेशन पर महिला का वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/8mnnMOhkFU