महाराष्ट्र: तेज रफ्तार बहती पानी को पार करना चाहता था बाइक सवार, गाड़ी चलाते हुए निकला और फिर.....देखें भयावह वीडियो

By आजाद खान | Updated: July 29, 2023 15:02 IST2023-07-29T14:42:04+5:302023-07-29T15:02:05+5:30

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

viral video shows man cross heavy flow water washer way vehicles in maharashtra Hingoli | महाराष्ट्र: तेज रफ्तार बहती पानी को पार करना चाहता था बाइक सवार, गाड़ी चलाते हुए निकला और फिर.....देखें भयावह वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @sirajnoorani

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में तेज रफ्तार पानी में एक बाइक को बहते हुए देखा गया है। इस घटना में बाइक सवार को बाल-बाल बचते हुए देखा गया है।

मुंबई:महाराष्ट्र में हो रही भीषण बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है और इसके आगे भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा राज्य को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों भारी बारिश की संभावना जातई है। 

इस बीच महाराष्ट्र से एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार बारिश के पानी में एक बाइक को बह जाते हुए देखा गया है। बता दें कि बारिश और इससे बाढ़ जैसे हालत बनने के कारण राज्य में बहुत से जान माल को नुकसान पहुंचा है। इस तरह से नुकसान के कई वीडियो सामने भी आए हैं। 

क्या दिखा वीडियो में 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक बड़ी नहर सामान जगह से काफी तेज रफ्तार में बारिश का पानी बह रहा है। यही नहीं वीडियो में यह भी देखने को मिला है कि तेज रफ्तार में बह रहे पानी के दोनों ओर लोग अपनी गाड़ियों के साथ खड़े है। 

इतने में तेज रफ्तार पानी में एक बाइक सवार को उसे क्रॉस करते हुए देखा गया है। वह बाइक को चलाते पानी को पार करने की कोशिश करता है जिसमें वह नाकामयाब हो जाता है। पानी को क्रॉस करते हुए उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और उसकी बाइक पानी में बहने लगती है। शख्स काफी कोशिश करता है लेकिन वह बाइक को बचा नहीं सकता है और वह खुद को बच जाता है लेकिन उसकी बाइक पानी में बह जाती है। 

क्या है महाराष्ट्र में ताजा हालात

बता दें कि आईएमडी ने महाराष्ट्र को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट में विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के कुछ अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

जारी वीडियो महाराष्ट्र के हिंगोली का है जहां पर शख्स की बाइक को पानी में बहते हुए देखा गया है। इस घटना में बाइक पर सवार बाइक सवार बाल-बाल बचते हुए देखा गया है। 

Web Title: viral video shows man cross heavy flow water washer way vehicles in maharashtra Hingoli

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे