Viral Video: सलमान खान के बाद अब सिंगर मेटा को सांप ने काटा, ऑन कैमरा रिकार्ड वीडियो को देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

By आजाद खान | Updated: December 27, 2021 14:39 IST2021-12-27T14:36:02+5:302021-12-27T14:39:13+5:30

इंस्टाग्राम पर 4.4 लाख व्यूज पाने वाले इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं।

viral video shows how a snake bite singer meta while shooting for music video share on instagram reach 4.4 lakh views | Viral Video: सलमान खान के बाद अब सिंगर मेटा को सांप ने काटा, ऑन कैमरा रिकार्ड वीडियो को देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Viral Video: सलमान खान के बाद अब सिंगर मेटा को सांप ने काटा, ऑन कैमरा रिकार्ड वीडियो को देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Highlightsसिंगर मेटा को ऑन कैमरा एक सांप द्वारा काटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को अब तब 4.4 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लोग इस वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी दे रहे हैं।

जरा हटके: सोशल मीडिया पर सिंगर को ऑन कैमरा एक सांप के काटने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे इस सिंगर को उसके एक शूट के दौरान सांप न हमला किया और उसे काट दिया। इस सिंगर का नाम मेटा है और ये इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही बॉलिवुड से सलमान खान को एक सांप के काट लेने की बात सामने आई थी, इसके बाद यह दूसरा मामला है जहां ग्लेमर से जुड़े लोग सांप का शिकार हो रहे हैं। इस घटना के बाद सिंगर मेंटा ने दो तीन बाद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, इस बीच उनके समर्थकों में यह डर बन गया था कि इस घटना के बाद वो ठीक तो हैं। 

सिंगर को कैसे काटा सांप ने 

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि सिंगर मेटा एक वीडियो शूट कर रही है। इस दौरान एक शख्स उन पर एक और सापं को डालने जा रहा है तभी मेटा के शरीर पर पहले से ही रेंगता हुआ एक काले सांप ने उस पर हमला किया। सांप ने हमला कर सिंगर के मुंह में काट लिया जिसके बाद वह डर गई और सांप को फेंक कर वहां से उठ गई। इस घटना का पूरा वीडियो ऑन कैमरा पूरा रिकार्ड हुआ है। 4 सिकेंड के इस वीडियो ने पूरे इंस्टाग्राम पर बवाल मचा दिया है। देखते ही देखते इस वीडियो को अब तक 4.4 लाख व्यूज मिल चुके हैं। 

दो दिन पहले ही सलमान खान को भी सांप ने काटा था

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान को भी एक सांप ने काट लिया था जिसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। इसके बाद डाक्टरों ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी थी। वहीं आज सलमान के जन्मदिन पर उनके फैंस ने उन्हें फिट और मस्त पाया। अपने जन्मदिन पर मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि वे अब ठीक है और अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 

Web Title: viral video shows how a snake bite singer meta while shooting for music video share on instagram reach 4.4 lakh views

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे